
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के गांव जमुनिया में गुर्जर ग्रुप द्वारा श्री गुर्जर सम्राट मिहिर भोज निशुल्क कांटा दंगल का आयोजन गुरुवार को किया गया। तीसरे वर्ष में आयोजित कांटा दंगल में 40 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में महिला पहलवानो की कुश्ती मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। आयोजनकर्ता पूर्व सरपंच सुनील गुर्जर ने बताया की दंगल में शामिल पहलवानों को विजेता एवं उपविजेता के रूप में इनामी राशि एवं शील्ड प्रदान की गई। दंगल में महिला पहलवानों में कृष्णा विश्वकर्मा, काजल पहलवान, नेहा सोलंकी एवं अदिति यादव ने अपने दांव पेंच से सभी को हैरान किया। दंगल में जवाहर व्यायामशाला के उमेश पहलवान एवं इंदौर के संजय गोस्वामी के बीच मुकाबले में उमेश ने बाजी मारी। बड़ी कुश्ती अर्जुन वर्मा खेड़ावदा एवं गोलू पहलवान बड़नगर के बीच में हुई। दोनों पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश की मगर आखिर तक कोई डिसीजन नहीं आया। जिसके बाद दर्शकों के माध्यम से पॉइंट अनुसार गोलू पहलवान बडनगर को विजेता घोषित किया गया। मिट्टी की कुश्ती में पॉइंट को महत्व न देते हुए दोनों पहलवानों को निर्णायक ने बराबर माना और उन्हें नगद पुरस्कार व शील्ड से सम्मानित किया।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला, विशेष अतिथि सोनू पहलवान दूधिया, ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना, ईश्वरलाल पाटीदार, शंकरलाल पाटीदार, भाजयुमो अध्यक्ष विप्लव जैन, शांतिलाल पाटीदार, सोनू यादव, राजेन्द्र लाला जाट, आनंदीलाल राठौड़, रामस्वरूप गुर्जर, देवेंद्र सिराधना, मुरलीधर गुर्जर, गणेश गुर्जर, मांगीलाल भडाणा, राजेश पाटीदार आदि मौजूद रहे।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


