20.4 C
Ratlām

Ratlam : एशियन यूथ पैरा ओलम्पिक के स्वर्ण विजेता अब्दुल कादिर का अभिनंदन

- कैबिनेट मंत्री काश्यप के अलावा खेल संगठन और भाजपा पार्षद टांक ने किया सम्मान

Gold medallist Abdul Qadir honoured in Ratlam

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा ओलम्पिक तैराकी प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश, प्रदेश और रतलाम (Ratlam) का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने अभिनंदन किया। मंत्री काश्यप ने अब्दुल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कहा कि अब्दुल कादिर ने कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि दृढ़ संकल्प के आगे कोई बाधा बड़ी नहीं होती। मंत्री काश्यप ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा भाजपा पार्षद रणजीत टांक सहित खेल संगठनों द्वारा प्रतिभावान रतलाम के तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी का सम्मान किया है। 

20251218 115043

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि 25 वर्ष पूर्व खेल चेतना मेला की शुरुआत जिस उद्देश्य से की गई थी, आज अब्दुल कादिर जैसे खिलाड़ी उस उद्देश्य को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब्दुल ने खेल चेतना मेला से अपनी प्रतिभा को निखारना शुरू किया और आज एशियन यूथ पैरा ओलम्पिक में 3 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक जीतकर रतलाम (Ratlam) को वैश्विक पहचान दिलाई है।

वार्ड 16 में नागरिकों ने किया गौरवपूर्ण अभिनंदन

अब्दुल कादिर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर रतलाम  (Ratlam) वार्ड क्रमांक 16 में पार्षद रणजीत टांक एवं वार्डवासियों के तत्वावधान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला महामंत्री जयंत कोठारी, थोक किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज झालानी, गोपाल गौशाला कॉलोनी अध्यक्ष नरेश सकलेचा, मंडल महामंत्री आकाश खड़के, मंडल मंत्री शीतल चौहान, मंडल कार्यालय मंत्री रानी सोनी, अनिल कटारिया, प्रवीण आते, रवि पांडे, वरुण सोलंकी, विकास राजावत, राजेंद्र जोशी, सिराज हांडा, ताहिर बादशाह, जुलु भाई लोखंडवाला, कुतुब्बी भाई सहित वार्ड के वरिष्ठजन व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

भाजपा पदाधिकारी व खेल जगत के प्रतिनिधि रहे मौजूद

अब्दुल कादिर के अभिनंदन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्रीड़ा भारती जिला सचिव अनुज शर्मा, उनके प्रशिक्षक राजा राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने अब्दुल को सम्मानित करते हुए इसे युवाओं और दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी उपलब्धि बताया।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here