– 18 जुलाई को रतलाम से उज्जैन रवाना होगी यात्रा, 21 जुलाई को महाजलाभिषेक
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शिवभक्तों के अपार उत्साह और आस्था का प्रतीक भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2025 इस वर्ष 18 जुलाई की सुबह 7 बजे रतलाम से रवाना होगी। काटजू नगर स्थित आमलिया भैरू जी मंदिर से आरंभ होने वाली इस यात्रा में 400 से अधिक कावड़ यात्री शामिल होंगे, जो पवित्र माही नदी से जल लेकर उज्जैन पहुंचेंगे और 21 जुलाई 2025 को बाबा महाकालेश्वर का विधि-विधान से जलाभिषेक करेंगे।
भव्य कावड़ यात्रा का यह तृतीय वर्ष है और इसे जवाहर व्यायामशाला अंबर परिवार द्वारा संयोजित किया जा रहा है, जिसमें वैभव जाट उर्फ सन्नी पहलवान मुख्य संयोजक की भूमिका निभा रहे हैं। यह यात्रा न केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि अनुशासन, संगठन और सामूहिक ऊर्जा का भी दर्शन कराती है। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रशासनिक सहयोग और स्थानीय नागरिकों के समर्थन से यह यात्रा शांतिपूर्ण और सफल रूप से संपन्न की जाएगी।
हर-हर महादेव के जयघोष के साथ होगी शुरुआत
यात्रा का शुभारंभ आमलिया भैरू जी महाराज की महाआरती के साथ होगा। वहां से कावड़ यात्री सैलाना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, दो बत्ती, फव्वारा चौक, सालाखेड़ी होते हुए सातरूंडा, खरसौद खुर्द के रास्ते उज्जैन की ओर बढ़ेंगे। तीन दिवसीय इस यात्रा का समापन 21 जुलाई 2025 को उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के जलाभिषेक के साथ होगा। सभी श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा और अभिषेक कर पुण्य अर्जित करेंगे।