
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता जबलपुर में हुई। इस स्पर्धा में रतलाम (Ratlam) के होनहार खिलाड़ी लक्ष्य साह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उज्जैन संभाग की टीम को फाइनल में ग्वालियर को हराकर राज्य स्तर पर विजेता का खिताब प्राप्त किया है।

रतलाम बास्केटबॉल कॉर्पोरेशन (Ratlam Basketball Corporation) से जुड़े लक्ष्य कक्षा आठवीं के छात्र हैं। उनका चयन जिला स्तर, संभाग स्तर और अंततः राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के माध्यम से हुआ। उत्कृष्ट खेल कौशल के आधार पर उनका चयन उज्जैन संभाग की टीम में किया गया था। उज्जैन संभाग की टीम ने प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी संभागों की टीमों को एकतरफा मुकाबलों में पराजित किया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में उज्जैन संभाग की टीम ने ग्वालियर संभाग की टीम को 16 अंकों के अंतर से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
पॉइंट गार्ड एवं पोस्ट गार्ड की लक्ष्य की भूमिका
निर्णायक मुकाबले में लक्ष्य साह ने पॉइंट गार्ड एवं पोस्ट गार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए टीम के लिए अहम स्कोर अर्जित किया। उनकी तेज़ रणनीति, सटीक पासिंग और आक्रामक खेल ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उज्जैन संभाग की टीम को विजेता शील्ड एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इस उपलब्धि पर रतलाम बास्केटबॉल कॉर्पोरेशन (Ratlam Basketball Corporation) के अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सचिव सुरेन्द्र सिंह धीमन, सुनील दुबे, देवेन्द्र बाधवा सहित कॉरपोरेशन के समस्त पदाधिकारियों ने लक्ष्य साह को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

