
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम सन सिटी कॉलोनी में श्री गंगाधर कुटुंब केश्वर महादेव मंदिर पर पितरों की स्मृति में डॉ. पुरोहित परिवार द्वारा शिखर कलश की स्थापना की गई। इस दौरान पंडित बृजभूषण पंचेड वाले ने विभिन्न धार्मिक क्रियाएं संपन्न करवाई।


कॉलोनी के डॉ. अरुण पुरोहित तथा डॉ. आरएस राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर मंडप पूजन, कलश, अभिषेक के बाद विधि विधान से हर-हर महादेव के जयकारों के साथ शुभ मुहूर्त में शिखर कलश स्थापित किया गया तथा धर्मध्वजा फहराई गई। इसके बाद हवन की पूर्णाहुति हुई तथा भक्तजनों को प्रसाद वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि अपने पितरों की स्मृति में डॉ अरुण पुरोहित परिवार द्वारा शिखर कलश की स्थापना की गई है। इस दौरान विजय शर्मा, शुभा पुरोहित, डॉ. प्रज्ञा पुरोहित, डॉ. प्रणव पुरोहित, अदिति पुरोहित, दक्षेश पुरोहित, नरेंद्र जोशी, अजय जोशी, चंदना दवे, कल्पना पुरोहित, मुकेश पोरवाल, निलेश भंडारी, आर्यन नकुम, पंडित राजेंद्र भट्ट, दीक्षिता पोरवाल सहित सनसिटी कॉलोनी वासी मौजूद थे l




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


