रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शनिवार को रतलाम जिले में हुई तेज बारिश के बीच पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम नांदलेटा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला नदी के तेज बहाव में बह गई। महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, ग्रामीणों और पुलिस की टीम खोजबीन में जुटी हुई है।
गुलाब बाई पति हमीरनाथ, ग्राम नांदलेटा की कालबेलिया बस्ती में निवास करती थीं। वह आर्थिक रूप से कमजोर थीं और भिक्षावृत्ति के जरिए अपना जीवन यापन करती थीं। शनिवार को वे अपनी पोती काजल के साथ गांव बाजार भिक्षा मांगने और दैनिक जरूरत का सामान लेने आई थीं। इस हादसे ने एक बार फिर बस्ती और मुख्य मार्ग के बीच पुलिया निर्माण की मांग को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिया का निर्माण प्रशासन ने समय रहते किया गया होता, तो आज यह हादसा नहीं होता।
उफान पर थी मलेनी नदी, नहीं दिखा दूसरा रास्ता
दिनभर की लगातार बारिश से कालबेलिया बस्ती और मुख्य गांव के बीच बहने वाली मलेनी नदी उफान पर थी। इस नदी पर अब तक पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है, जिसकी ग्रामीण वर्षों से मांग कर रहे हैं। बारिश रुकने की कोई संभावना नहीं दिख रही थी, ऐसे में गुलाब बाई ने पोती के साथ पैदल नदी पार करने की कोशिश की।
5 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचीं नाले पर
सीधे रास्ते से नदी पार करना संभव न होने के कारण दोनों करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर हतनारा और नांदलेटा के बीच के एक नाले तक पहुंचीं। घर जाने की चाह में गुलाब बाई नाले में उतरीं, लेकिन तेज बहाव के कारण वह संतुलन खो बैठीं और बह गईं। उनकी पोती काजल किसी तरह बाहर निकलने में सफल रही।
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने शुरू की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस, सरपंच और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया। सरपंच प्रतिनिधि ठाकुर जितेंद्र सिंह सिसोदिया, पुलिस टीम, पटवारी और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला की तलाश शुरू की गई। बीते दो घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक महिला का कोई पता नहीं चला है।