
वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।
देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत को विशेष रूप से याद किया जाता है। इन तीनों महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। रतलाम में हिंदू जागरण मंच द्वारा गुरुवार शाम 7 बजे मशाल यात्रा निकालकर शहीदों को याद किया गया। मंच के जिला संयोजक जगदीश पाटीदार ने बताया की मशाल यात्रा शहर के शहीद चौक से शुरु हुई, जो कि धानमंडी, डालूमोदी बाजार, घास बाजार, चांदनीचौक होते हुए शहीद चौक पर समाप्त हुई। यात्रा में शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव की वेशभूषा में आये युवक आकर्षण का केंद्र रहे।


यात्रा में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी शामिल हुई। मशाल थामे सैकड़ों युवाओं की टोली शहर के प्रमुख मार्गों से निकली। यात्रा में प्रान्त संयोजक भेरूलाल टांक, प्रान्त कार्यकरणी सदस्य राजेश कटारिया, सह सयोंजक कमलेश ग्वालियरी, कुलदीप माहेश्वरी, प्रवीण नायक, विजय यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


