– तीन दिन बाद भी बस नहीं जब्त और ड्राइवर फरार का मुद्दा उठाया था वंदेमातरम् न्यूज ने प्रमुखता से
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के नामली क्षेत्र में चार दिन पहले हुए हिट एंड रन के दर्दनाक हादसे में पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। नवज्योति विद्यापीठ स्कूल की बस से हुए हादसे में 18 वर्षीय शिवम की मौत के बाद कथित रूप से बस की डेंटिंग-पेंटिंग कर सबूत मिटाने के गंभीर आरोप लगे हैं। वंदेमातरम न्यूज द्वारा तीन दिन बाद भी बस जब्त नहीं करने और फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर नामली पुलिस ने नवज्योति विद्यापीठ स्कूल की बस क्रमांक एमपी-43 पी – 0691 जब्त करने के साथ फरार ड्राइवर धन्नालाल गुर्जर निवासी ग्वालखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 27 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले निवासी शिवम (18) अपने चचेरे भाई मनीष (19) के साथ बाइक से फेरी का काम खत्म कर लौट रहा था। दोपहर करीब 2:50 बजे नामली की ओर से आ रही पीली रंग की एक स्कूल बस, जिस पर नवज्योति लिखा था, ने शिवम की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में बस का पिछला पहिया शिवम के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद चालक बस समेत फरार हो गया था। मृतक के परिजनों ने रतलाम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद नामली थाने पर प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी। इसके बाद पुलिस ने नवज्योति विद्यापीठ स्कूल की बस के खिलाफ देर रात मामला दर्ज हुआ था। रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने बताया कि बीती देर रात हिट एंड रन की नवज्योति विद्यापीठ स्कूल की बस जब्त करने के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हादसे के बाद साक्ष्य नष्ट करने के मामले की भी जांच कर रही है।
हिट एंड रन में अब एक नया पहलू आया सामने
सूत्रों के अनुसार, घटना के कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार शाम करीब 5:20 बजे हिट एंड रन बस को नामली के स्टेशन रोड स्थित एक पेंटर के पास ले जाकर उसमें हुए स्क्रैच को डेंटिंग-पेंटिंग करवा कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सूचना की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। यदि यह आरोप सही पाए जाते हैं, तो स्कूल प्रबंधन और अन्य संबंधित व्यक्तियों पर भी साक्ष्य नष्ट करने और पुलिस को गुमराह करने की धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।