
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के नामली के आदर्श वैली स्कूल के बस चालक द्वारा नशे में विद्यार्थियों को लेकर बस चलाने के मामले में परिवहन विभाग जाग। स्कूल बस को जप्त करते हुए ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।


बता दे कि गुरुवार को सबसे पहले वंदेमातरम् न्यूज ने सबसे पहले ग्रामीणों की सजगता से बड़ा हादसा टला : नशे में था स्कूल बस ड्राइवर, छोटे – छोटे बच्चे थे बस में सवार शीर्षक से समाचार का प्रकाशन कर जिम्मेदारों को जगाया था। शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी आदर्श वैली स्कूल पहुंचे। बस को जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय लाया गया।आरटीओ द्वारा बस को चलवाने पर बस निर्धारित गति से 60 किमी से अधिक पाई गई। बस में स्पीड गवर्नर भी नहीं था। बस में कमियां पाए जाने पर बस की फिटनेस निरस्त करते हुए स्कूल संचालक पर 32500 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई। साथ ही शराब पीकर बस चलाने पर बस ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया।
जिले में ओर भी है ऐसी बसे
आदर्श वैली स्कूल का मामला सामने आने के बाद सवाल यह है कि जिम्मेदार किसी घटना का इंतजार कर रहे है या कोई बतायेगा तब ही कार्रवाई करेंगे। जिले में कई ऐसे स्कूल फल फूल रहे है जिनकी बसे नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही है। स्कूल शुरू हुए करीब एक माह होने को आ गए है ऐसे में ना तो शिक्षा विभाग, ट्रेफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग ने स्कूलों में जाकर जांच तक नही की है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


