
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। :रतलाम से नीमच की ओर जा रही एक प्राइवेट बस में बुधवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस हसनपालिया फोरलेन पर थी, जब ड्राइवर साइड के पीछे का टायर अचानक बस से निकल गया और 50 फीट दूर जा गिरा। रात करीब 8 बजे बस में दूसरा टायर लगाकर उसे फिर रवाना किया गया।


बस के लहराने पर ड्राइवर राजू नायक को संदेह हुआ और उसने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को रोक दिया। उस वक्त बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। ड्राइवर ने बताया कि गनीमत रही कि बस की रफ्तार कम थी, वरना अनियंत्रित होकर बस पलट भी सकती थी। हादसे के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई और सभी बाहर आ गए। बस बीच सड़क पर खड़ी हो गई, जिससे ट्रैफिक पर भी असर पड़ा।



एसडीएम ने यात्रियों की मदद की
उसी समय जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़, जो रतलाम से मीटिंग अटेंड कर लौट रहे थे, मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस को रुका देख अपनी गाड़ी रुकवाई और यात्रियों से बात की। जानकारी मिलने पर उन्होंने यात्रियों को ढांढस बंधाया और कंडक्टर को वैकल्पिक बस बुलवाने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ यात्रियों को अपने वाहन से जावरा भी छोड़ा।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


