
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।


श्री कसेरा सुधा साथ समाज की ओर से रविवार को कसेरा मांगलिक भवन सुनार बावड़ी पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समाज अध्यक्ष राजेंद्र कसेरा, सचिव मोहनलाल कसेरा, संयोजक नरेश कसेरा, विजय कसेरा ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ निलेश वाधवानी तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीता वाधवानी ने 100 से अधिक समाजजनों का नि:शुल्क परीक्षण कर परामर्श दिया।



साथ ही रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मोहित कसेरा, गोपाल कसेरा, कैलाश कसेरा, राजेश कसेरा, निलेश कसेरा, प्रहलाद कसेरा आदि उपस्थित थे। आभार समाज के सचिव मोहनलाल कसेरा ने माना।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


