26 C
Ratlām
Sunday, July 13, 2025

रतलाम में भी लाठी चार्ज : सेजावता- फोरलेन फंटे पर करणी सेना ने किया चक्काजाम

रतलाम में भी लाठी चार्ज : सेजावता- फोरलेन फंटे पर करणी सेना ने किया चक्काजाम

पुलिस ने बल पूर्वक से हटाया, सेना के सदस्य एसपी कार्यालय पहुंचे

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। हरदा में थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं को खदेड़ने की घटना के विरोध में रविवार को रतलाम – सेजावता फोरलेन फंटे पर चक्काजाम के बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। चक्का जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों से पहले चर्चा की। इस दौरान पुलिस की समझाईश को दरकिनार करते हुए जब जाम से नहीं उठे तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठी चार्ज कर खदेड़ा। सम्बंधित प्रदर्शनकारियों की वीडियो ग्राफी के आधार पर चिन्हित कर फोरलेन जाम को लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। इधर बल पूर्वक जाम से हटाने के विरोध में करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे हैं। 

हरदा में शनिवार से जारी विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार को करणी सेना परिवार के जीवन सिंह को प्रदर्शन स्थल से पहले हिरासत में लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद करणी सेना परिवार के सदस्यों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने रविवार दोपहर करीब 3 बजे रतलाम सेजावता फोरलेन फंटे पर जाम लगा दिया। वाहनों की लंबी – लंबी कतारे लगने के बाद मौके पर एडिशनल एसपी राकेश खाखा, रतलाम – ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, महिला थाना डीएसपी अजय सारवान ने पहले प्रदर्शनकारियों से जाम खोलने की चर्चा की। काफी देर तक पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर प्रदर्शन स्थल से उठने को लेकर तैयार नहीं हुए तो पुलिस को बल पूर्वक लाठी चार्ज करने का निर्णय लिया। करीब 10 मिनट तक हुए लाठी चार्ज के दौरान पुलिस द्वारा दिखाई सख्ती के बाद मौके से पर प्रदर्शन करने वाले इधर उधर भागते नजर आए

हीरे की ठगी को लेकर हरदा में प्रदर्शन 

अक्टूबर 2024 के धोखाधड़ी के एक मामला 18 लाख के हीरे की ठगी का हरदा के सिविल लाइन थाना का है। यहां के निवासी आशीष राजपूत नाम के युवक ने तीन लोग विक्की उर्फ विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया पर 18 लाख के हीरे की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस को शनिवार को कोर्ट में चालान पेश करना था। इसके लिए पुलिस आरोपी मोहित को इंदौर से गिरफ्तार कर आई थी। शाम को करीब 40 कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। उनका कहना था कि आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाए। इसी दौरान बहसबाजी के बाद हंगामा शुरू हो गया था। 

एसआई को वर्दी उतारकर आने की धमकी के बाद बिगड़ा था माहौल 

कार्यकर्ता पुलिस पर आरोपी से रुपए लेकर मनमानी कार्रवाई के आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत ने मौके पर मौजूद एसआई अनिल गुजर को धमकी दी। उन्होंने कहा कि वर्दी उतारकर आ जाना, यहां माहौल बिगड़ा तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। शनिवार को हरदा पुलिस ने इस मामले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत, आशीष राजपूत, शुभम और रोहित के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से चारों को जेल भेजा था। रविवार को प्रदर्शन में शामिल होने से पहले जीवन सिंह को हिरासत में ले लिया था।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page