– शिवगढ़ के महुड़ीपाड़ा की गुड्डीबाई की हत्या के मामले में प्रेमी दशरथ गिरफ्तार, कॉल डिटेल और लोकेशन से हुआ खुलासा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के महुड़ीपाड़ा निवासी 35 वर्षीय आदिवासी महिला गुड्डीबाई की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में उसके प्रेमी दशरथ पिता बल्लू गुर्जर (निवासी बावड़ी) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि गुड्डीबाई उस पर साथ रहने का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी। गुड्डीबाई के दो बेटे हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। उसका परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। आरोपी दशरथ को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी दशरथ ने पुलिस को बताया कि उसने गुड्डी को बाजार चलने का कहकर बाइक पर रावटी से बाजना की ओर ले गया। रास्ते में सुनसान जगह देख कर उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। घटना के बाद महिला का शव सोमवार दोपहर राजापुरा के माताजी घाट के पास एक पगडंडी पर मिला। मृतका के पति कालू सिंगाड़ ने बताया कि उनकी पत्नी गुड्डी रविवार को दोपहर रावटी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। पति ने बताया कि उसी दिन उसने गुड्डी को दशरथ के साथ बाइक पर बाजना की ओर जाते देखा था। संदेह के आधार पर पति ने पुलिस को सूचना दी।
मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल से खुला राज
रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने बताया कि गुड्डीबाई की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की जांच से यह स्पष्ट हुआ कि घटना के वक्त वह दशरथ के साथ थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
सामान्य बातचीत से शुरू हुआ प्रेम, मौत पर खत्म
पुलिस जांच में सामने आया कि गुड्डी और दशरथ के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध थे। वे अक्सर मोबाइल पर बातचीत किया करते थे। गुड्डी अब दशरथ के साथ रहने का दबाव बना रही थी, जिससे वह परेशान था। आखिरकार उसने इस रिश्ते को खत्म करने का क्रूर तरीका अपनाया।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


