15 C
Ratlām

Ratlam : खेल चेतना मेला महाकुंभ का आज समापन, हॉकी में बालिकाओं ने दिखाया हुनर

- क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का भव्य सफल आयोजन में खिलाड़ी दिखा रहे दम

Mahakumbh concludes in Ratlam today

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा रतलाम ( Ratlam) में आयोजित खेल चेतना मेला का रोमांच मैदानों पर बना हुआ है। तीसरे दिन भी विभिन्न खेल मैदानों पर अलग-अलग खेल स्पर्धाएं आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल मेला के चौथे दिन मंगलवार को सभी खेल स्पर्धाएं संपन्न हो जाएगी।

20251223 082858

नेहरू स्टेडियम पर सोमवार को कुश्ती के रोमांचक मुकाबले देखेने का मिले। यहां नन्हे पहलवानों ने बड़े दांव लगाते हुए हर किसी को चौंका दिया। रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट पर आयोजित व्हॉलीबॉल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल का नाहर ग्लोबल एवं न्यू तैय्यबिया स्कूल का मॉर्निंग स्टार स्कूल से मुकाबला होगा। हॉकी के बालिका वर्ग मुकाबले में महारानी लक्ष्मीबाई, संत नामदेव, निर्मला कान्वेंट, रेलवे स्कूल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई और रेलवे स्कूल ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। बॉस्केटबाल बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला मॉर्निंग स्टार जावरा रोड़ एवं गुरू तेग बहादूर एकेडमी के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। रतलाम (Ratlam) खेल चेतना मेला के तीसरे दिन शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर विभिन्न स्पर्धाओं के पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि बतौर रतलाम रेल मंडल प्रबंधक (Ratlam Railway Divisional Manager) अश्विन कुमार एवं रतलाम महापौर (Ratlam Mayor) प्रहलाद पटेल रहे। जिन्होने मंच के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही जो खिलाड़ी मुकाबले नहीं जीत सके उन्हें निराश न होकर और अधिक मेहनत करने और अपनी कमजोरी से सीखने के लिए प्रेरित किया।

अतिथियों के स्वागत के बाद हुआ पुरस्कार वितरण

पुरस्कार वितरण से पूर्व आयोजन समिति ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार वितरित किए। मैदान पर अतिथियों के हाथों पुरस्कृत होने वाले बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अतिथियों ने यहां आयोजित खेल स्पर्धाओं को देखने के साथ टीम इवेंट के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा शुरू कराई। खेल मेला के तीसरे दिन अन्य मैदानों पर भी खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मैदान पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, खेल संयोजक अमरिक राणा, देवेंद्र वाधवा, समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लूनिया, चंद्रकांत मांडोत, डॉ. नरेंद्र मेहता, वीरेंद्र गांधी, प्रद्युम्न मजावदिया, रितेश वोहरा आदि उपस्थित रहे।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!