रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) में एक कार फिर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस- वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर बड़ा हादसा हो गया है। शुक्रवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस- वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर रावटी थाना अंतर्गत हुए हादसे में बेकाबू कार खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक 15 साल का बच्चा और 70 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। कार सवार चार लोग मुंबई जबकि एक गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है। वे दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। सभी शवों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।

शुक्रवार सुबह हादसा रतलाम (Ratlam) जिले के रावटी थाना अंतर्गत भीमपुरा गांव के पास माही नदी ब्रिज के पहले हुआ। सुबह करीब साढ़े 7 बजे MH03 EL 1388 रजिस्ट्रेशन नंबर की कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर रेलिंग तोड़कर तेज गति से नीचे जा गिरी। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कार में मुंबई और अहमदाबाद के लोग सवार थे। वे दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। रतलाम (Ratlam) ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला मौके पर मौजूद हैं। सभी शवों को रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam medical college) भेजा गया है। रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को घटना स्थल से एंबुलेंस की सहायता से रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने कहा- जिस जगह दुर्घटना हुई, उससे 10 फीट दूर स्पीड गन लगी है। इससे पता लगा है कि गाड़ी की स्पीड करीब 150 किलो मीटर प्रति घंटा थी।
एक्सप्रेस – वे हादसे में इनकी हुई मौत
- खालिद गुलाम चौधरी, मुंबई
- दानिश उस्मान चौधरी निवासी वडोदरा
- गुलाम रसूल चौधरी (70), मुंबई
- गुलाम मोइद्दीन चौधरी (15), मुंबई
- ड्राइवर- दुराज (35), मुंबई


