
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam)के त्रिवेणी मेले में महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन हुआ। पूरे दिन चले इस मुकाबले में 125 से अधिक कुश्तियां हुईं, जिनमें जिले के पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कलाजंग, ढांक और जांघिया जैसे पारंपरिक दांव सबसे अधिक देखने को मिले, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह रहा।

महिला पहलवानों की भागीदारी आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष की Ratlam त्रिवेणी मेले में कुश्ती स्पर्धा में 15 महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। पुरुष वर्ग में 12 वजन समूह तथा महिला वर्ग में 3 वजन समूह रखे गए, इस तरह कुल 15 वजन समूहों में मुकाबले कराए गए। महिला पहलवानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयोजकों ने एक अतिरिक्त वजन समूह भी जोड़ा।
सेमीफाइनल आज और फाइनल कल

कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 16 एवं 17 दिसंबर 2025 को होंगे। 16 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक उज्जैन संभाग केसरी के वजन लिए जाएंगे, इसके पश्चात अखाड़े में रोमांचक दांव-पेंच देखने को मिलेंगे। Ratlam महापौर केसरी और उज्जैन संभाग केसरी के फाइनल मुकाबले 17 दिसंबर को संपन्न होंगे।
बजरंग बली की पूजा-अर्चना से हुआ शुभारंभ
खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आराध्यदेव बजरंग बली और मेट की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और कुश्ती भारत का गौरवशाली पारंपरिक खेल है, जिसमें सफलता पाना लोहे के चने चबाने जैसा कठिन है।
खेलों से रतलाम का नाम हो रहा रोशन
Ratlam महापौर पटेल ने कहा कि त्रिवेणी मेले में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं और Ratlam नगर का नाम प्रदेश और देश में रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
कई गणमान्य जन रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, खेल प्रतियोगिता संरक्षक अशोक जैन लाला, कुश्ती संयोजक बलवंत भाटी, क्रीड़ा भारतीय सचिव अनुज शर्मा, सतीश भारतीय, नितिन लोढ़ा, राकेश मिश्रा सहित अनेक खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पूजा-अर्चना के पश्चात कुश्ती मुकाबलों का विधिवत शुभारंभ किया गया।

