
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत रिंगनोद थाना अंतर्गत ढोढर चौकी पुलिस ने 15 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है बाइक सवार गिरफ्तार तस्कर में एक राजस्थान के अरनोद का निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी मध्य प्रदेश के जावरा निवासी है। बड़ी मात्रा में जब्त की गई ड्रग्स के बाद अब पुलिस नेटवर्क तलाशने में जुटी हुई है।
रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) ने बताया कि जिलेभर में नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में 22 दिसंबर 2025 की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ढोढर चौकी पुलिस ने बरखेड़ी फंटा के पास घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास प्लास्टिक की थैली में 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपियों की पहचान, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफरोज खान (35) निवासी मेवातीपुरा जावरा और नीलेश सिंह (30), निवासी रिछापडूनी थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बजाज पल्सर बाइक को भी जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से एमडी ड्रग्स के स्रोत और इसके नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।


