
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के अवसर सर्किल जेल रतलाम में जेल में बंद बंदियों को उनकी बहनों से मिलने के लिये विशेष सुविधा की गई है।
सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण भदौरिया ने बताया कि जेल में परिरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों को पहचान पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक पुरुष बंदियों की मात्र एक बार मुलाकात केवल बहनें ही आ सकती है। वहीं महिला बंदिनियों के भाई भी मुलाकात के लिए आ सकते हैं।
बंदियों के पुरुष परिजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


मुलाकात के लिए नाम लिखने का समय प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। मुलाकात में परिजन राखी और कुमकुम आदि ला सकती हैं। कोई अवैध सामग्री ना दे इस के लिए जेल स्टॉफ का तलाशी दल गठित किया हैं।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


