रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले इंजीनियर दिवस को इस बार रतलाम में सामाजिक सरोकार से जोड़ा गया। कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर एसोसिएशन रतलाम ने इस अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया।
यह शिविर मानव सेवा समिति, कॉलेज रोड, रतलाम पर आयोजित हुआ। इसमें बड़ी संख्या में इंजीनियर साथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 45 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जो जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में मददगार सिद्ध होगा। विशेष पहल के रूप में एसोसिएशन ने रक्तदाताओं और सहभागी इंजीनियर साथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधे भेंट किए। इस संदेश के साथ कि इंजीनियर सिर्फ देश के विकास और निर्माण कार्यों में ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक और सक्रिय रहते हैं।
पांच वर्षों से निरंतर जारी है परंपरा
गौरतलब है कि कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर एसोसिएशन, रतलाम पिछले पांच वर्षों से इंजीनियर दिवस पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन कर रहा है। यह परंपरा एसोसिएशन की सामाजिक जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आयोजन के समापन पर इंजीनियर साथियों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में भी वे ऐसे ही सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में निरंतर भागीदारी निभाते रहेंगे।


