
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले में बदमाशों के बढ़ते हौसलें ने आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार एक के बाद एक सूने मकान से लेकर घर के बाहर खड़े चारपहिया के अलावा महाविद्यालय में बदमाश वारदात को अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं। चोरों ने अब जिले के जावरा पॉलिटेक्निक कॉलेज को निशाना बनाकर प्राचार्य कक्ष से 5 लाख रुपये से अधिक लागत के कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण चुरा ले गए।


जावरा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य इंदरसिंह पिता ग्यारसीराम (52) निवासी तिरुपतिनगर ने मामले में जावरा औधोगिक थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रभारी प्राचार्य इंदरसिंह के मुताबिक चोरों ने रविवार और सोमवार दरमियानी रात वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ताला तोड़कर 7 कंप्यूटर, 3 प्रिंटर, 1 मल्टीफंक्शन प्रिंटर कम फोटोकॉपी मशीन सहित 1 यूपीएस चुरा ले गए। चोरी किए गए कंप्यूटर सहित अन्य सामान की कीमत करीब 5 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। पुराने ममलों की तरह इस बार भी संबंधित थाना ने वारदात के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 457 एवं 380 में प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण दर्ज के बाद पुलिस अन्य मामलों की तरह इस प्रकरण में भी आरोपियों को तलाशने की कोशिश के दावे भर रही है।



पुलिस की कार्यप्रणाली इसलिए अब सवालों के घेरे में
जिले में बदमाश पुलिस से बेख़ौफ़ हैं। जावरा में हाल में हुई गोलीकांड की घटना हो या फिर जिले में चोरी की बढ़ती वारदात। सभी मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों से घिर चुकी है। एक तरफ एसपी अभिषेक तिवारी पुरानी वारदातों को सुलझाने के तमाम वादे कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि संबंधित थाना का बल अपने मूल काम को छोड़कर शेष अन्य काम में मशगूल हैं। जिले के थानों का सूचना संकलनकर्ता हो या बिट प्रभारी सभी पर मॉनिटरिंग नहीं होने से मनमानी बरते हुए हैं और आमजन में असुरक्षा का भय उपजने लगा है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


