
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) में चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर आमजन की चिंता बढ़ा दी है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब व्यस्ततम इलाकों में स्थित बैंकों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला Ratlam कॉलेज रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का है, जहां चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के चलते उनकी योजना विफल हो गई।

यह वारदात कॉलेज रोड जैसे अत्यधिक आवागमन वाले मुख्य मार्ग की है। कॉलेज के ठीक सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में बीती रात के समय बदमाशों ने सेंध लगाने का प्रयास किया। मौके की स्थिति देखकर साफ जाहिर होता है कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे। वारदात से पहले चोरों ने बैंक के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और सायरन की केबल काट दी। एक कैमरा लटका हुआ मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि केबल काटने या खींचने के दौरान उसकी दिशा भी बदल गई। वहीं, बैंक का सायरन जमीन पर गिरा मिला, जिससे स्पष्ट है कि बदमाशों ने सबसे पहले सुरक्षा उपकरणों को निष्क्रिय करने की कोशिश की, ताकि न तो शोर हो और न ही उनकी पहचान कैमरों में कैद हो।
शटर उखाड़कर अंदर घुसने की कोशिश
चोरों ने शटर का ताला तोड़ने के बजाय बेहद शातिर तरीका अपनाया। नकूचे और अन्य औजारों की मदद से शटर की पटरी को मोड़ दिया, जिससे पूरी शटर ही बाहर निकल आई। इसके बाद बदमाशों ने अंदर लगी चैनल गेट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके।
मजबूत सुरक्षा ने बचाई बैंक की संपत्ति
चैनल गेट और अंदरूनी सुरक्षा इंतजाम मजबूत होने के कारण बदमाश बैंक के भीतर प्रवेश नहीं कर पाए। आखिरकार वारदात को अंजाम दिए बिना ही उन्हें उल्टे पैर लौटना पड़ा।
पुलिस और बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही Bank of Baroda अधिकारी और माणकचौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में बैंक अधिकारियों ने बैंक के अंदर कक्षों, लॉकर रूम सहित अन्य हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण किया।
Cctv फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस में लगे कैमरों के साथ-साथ आसपास के Cctv कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि केबल काटे जाने से पहले के फुटेज में बदमाशों की गतिविधियां कैद हुई होंगी। इसके अलावा पास ही स्थित Ratlam नगर निगम तिराहे पर लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है।
वारदात टली, लेकिन जांच जारी
हालांकि इस घटना में बैंक को कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मेन रोड पर इस तरह बैंक की शटर उखाड़कर चोरी की कोशिश होना गंभीर चिंता का विषय है। Ratlam पुलिस अब बदमाशों का सुराग लगाने के लिए हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

