
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मृगनयनी, संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड, मध्यप्रदेश शासन द्वारा रोटरी हॉल अजंता टॉकीज रोड, रतलाम में आयोजित किए गए शिल्प मेले में एक से बढ़कर एक कारीगरी देखी जा सकती है।



रतलाम में चल रहे हस्तशिल्प मेले में 50 से ज्यादा हस्तशिल्पों के द्वारा अपनी कलात्मक हस्तशिल्प सामग्री का प्रदर्शन किया जा रहा है I इसी श्रंखला में रतलाम में 12 साल बाद आए भोपाल के कलाकार राजेश प्रजापति अपनी विशेष कला पक्की मिट्टी मतलब टेराकोटा कि सामग्री लेकर आए हैं। राजेश द्वारा बताया कि रतलाम में अखंड ज्योत दीपक जो कि एक बार तेल डालने पर 12 घंटे लगातार चलता है। दीपक में हवा नहीं लगे इसके लिए कांच गिलास के लेम्प से कवर किया गया है। राजेश मिट्टी के बर्तन विशेष तौर पर लाए हैं जिसमें खाना बना भी सकते हैं। खाना सर्व/परोसगारी भी कर सकते हैंI यह एक अनूठी कला है। इन बर्तनों को बनाने के लिए विशिष्ट कला का उपयोग किया जाता है। मिट्टी के लैंप, झरने, स्टूल, गमले, डोर बेल वह कई प्रकार की मिट्टी कलात्मक सामग्री इस हस्तशिल्प मेले में आपको मिलेगी



मेला प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि मेले में आए कलाकारों को रतलाम की कला प्रेमी जनता द्वारा बेहतर प्रतिसाद दिया जा रहा है। हस्तशिल्प मेला 4 दिसंबर तक सभी कलाप्रेमी के लिए सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक निशुल्क खुला रहेगा।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


