22.7 C
Ratlām

सैलाना में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक : परिषद में लिया गया अहम फैसला, यातायात व्यवस्था को मिलेगी राहत

सैलाना में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक : परिषद में लिया गया अहम फैसला, यातायात व्यवस्था को मिलेगी राहत

– नगर परिषद सम्मेलन में विकास योजनाओं को मिली मंजूरी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला “लक्की” की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सम्मेलन में नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु एक बड़ा निर्णय लिया गया। अब महात्मा गांधी मार्ग पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय बस स्टैंड से लेकर राजवाड़ा चौक तक के मुख्य मार्ग पर लागू होगा।

परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि महात्मा गांधी मार्ग नगर का सबसे व्यस्त मार्ग है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण और स्थानीय नागरिक अपने निजी वाहनों से आवागमन करते हैं। भारी वाहनों के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम और विवाद की स्थिति बन जाती थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसे रोक ने बाद जाम की समस्या से राहत मिलेगी और नागरिकों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्षद मीरा पाटीदार, कुलदीप कुमावत, जगदीश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, राधाबाई काग, चंद्रा पारगी, पुष्पा राठौड़, आशा कसेरा, विशाल धबाई, मंगलेश कसेरा सहित विधायक प्रतिनिधि राकेश गहलोत शिवा, सीएमओ मनोज कुमार शर्मा, एसआई शिव यादव (पुलिस थाना), उपयंत्री कुलदीप सिंह (लोक निर्माण विभाग) और निकाय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कई अन्य प्रस्ताव भी हुए पारित

1)  दुकान नीलामी की दरों को स्वीकृति दी गई।

2)बची हुई दुकानों की पुनः नीलामी प्रक्रिया पर सहमति बनी।

3) नामांतरण व पेंशन प्रकरणों पर निर्णय।

4) पशु हाट बाजार की नीलामी पर विशेष चर्चा। 

5) वार्ड क्रमांक 6 में बायपास के समीप टंकी के लिए भूमि आवंटन।

6) दुकानों के नामांतरण पर निर्णय। 

7) आउटसोर्सिंग के माध्यम से श्रमिकों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गई।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here