
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन (MPMSRU) द्वारा संगठन के संस्थापक सदस्य एवं उपाध्यक्ष रहे कॉमरेड अश्विनी शर्मा की स्मृति में एक भावपूर्ण स्मरण सभा रतलाम (Ratlam) मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स कार्यालय में आयोजित की। सभा में संगठन, श्रम आंदोलन और सामाजिक जीवन में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा का संचालन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया (FMRAI) के राष्ट्रीय सचिव एवं MPMSRU के उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने किया। संगठन के महासचिव अनुराग सक्सेना ने अपने वक्तव्य में कॉमरेड अश्विनी शर्मा के संघर्षपूर्ण जीवन, संगठन निर्माण में उनकी भूमिका और श्रमिक हितों के लिए किए गए प्रयासों का परिचय प्रस्तुत किया।

स्मरण सभा को MPMSRU के संयुक्त महासचिव मनीष ठक्कर, राज्य सचिव पंकज साहू, रतलाम इकाई के विनय दुबे सहित विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। श्रम संगठनों की संयुक्त समिति के अध्यक्ष एम.एल. नगावत, सीटू के चरणसिंह यादव, प्रगतिशील पेंशनर्स एसोसिएशन की कीर्ति शर्मा, पोस्ट एंड टेलीग्राफ कर्मचारी यूनियन के आई.एल. पुरोहित, सीपीएम के रणजीत सिंह राठौर, जी.एस. रावत, मनोज असाटी, संजय ऊबी, चेतन मदान, उत्सव दुबे, हरीश सोनी और अखिलेश गुप्ता ने कॉमरेड अश्विनी से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए उन्हें एक निष्ठावान, जुझारू और समर्पित साथी के रूप में याद किया।
इस अवसर पर MPMSRU के अध्यक्ष संजय सिंह तोमर एवं अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज ने अपने शोक संदेश भेजकर कॉमरेड अश्विनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। रतलाम (Ratlam) इकाई के सचिव निखिल मिश्रा, संयुक्त सचिव रशीद खान एवं रविन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय व्यास, अवनीश पोरवाल, चिंटू कुमार सहित बड़ी संख्या में इकाई सदस्य, भूतपूर्व दवा प्रतिनिधि, मित्र, परिचित एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रतलाम इकाई (Ratlam Unit) के सचिव निखिल मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर कॉमरेड अश्विनी शर्मा के सम्मान में उनके परिवारजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सभा के अंत में MPMSRU के राज्य सचिव एवं रतलाम इकाई के अध्यक्ष अभिषेक जैन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभा का समापन संगठन और समाज के प्रति कॉमरेड अश्विनी शर्मा के योगदान को स्मरण करते हुए, विशेष रूप से MPMSRU और सीटू को सशक्त और विस्तारित करने के उनके सपने को पूरा करने के संकल्प के साथ किया गया।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


