रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है अभ्यास संस्थान। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर, संस्थान रतलाम में अपना पहला निःशुल्क MPPSC बैच शुरू करने जा रहा है। यह पहल उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए है जो आर्थिक संसाधनों के अभाव में अपनी तैयारी पूरी नहीं कर पाते।

इस विशेष बैच में पढ़ाने वाले शिक्षक या तो स्वयं MPPSC चयनित हैं या उन्होंने MPPSC परीक्षा की तैयारी का वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विद्यार्थियों को इन अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होगा, जिससे उनकी तैयारी को सही दिशा मिल सकेगी। इच्छुक विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

🔗 रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें।
केवल 100 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश
संस्थान के अनुसार, यह बैच सीमित सीटों वाला होगा। केवल 100 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जिनका चयन 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित एक विशेष चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह टेस्ट पूरी तरह से MPPSC प्रीलिम्स पैटर्न पर आधारित रहेगा, ताकि वास्तविक परीक्षा की तैयारी का आकलन किया जा सके।
2026 की परीक्षा को ध्यान में रखकर होगी तैयारी
इस फ्री बैच का मुख्य उद्देश्य फरवरी–मार्च 2026 में प्रस्तावित MPPSC प्री परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को संपूर्ण और व्यवस्थित मार्गदर्शन प्रदान करना है। संस्थान का कहना है कि चयनित विद्यार्थियों को संपूर्ण निःशुल्क तैयारी करवाई जाएगी, जिसमें विषयवार क्लासेस, टेस्ट सीरीज़, और मेंटॉरशिप शामिल होगी।
प्रतिभाओं को मिलेगा सही मंच
रतलाम जैसे शहर में पहली बार इस स्तर पर निःशुल्क MPPSC तैयारी का अवसर मिल रहा है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी केवल संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों से वंचित न रह जाए। – डॉ. राकेश कुमावत, निदेशक – अभ्यास संस्थान ( रतलाम, मध्य प्रदेश)