
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय पर दो दिन पूर्व युवक की नृशंस हत्या में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस दबिश में एक आरोपी छलांग लगाने से घायल भी हुआ है। सभी आरोपी ग्राम इसरथुनी हनुमान मंदिर की तरफ खाई से गिरफ्तार किया जाना बताया जा रहा है। घायल आरोपी को उपचार के लिए शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल ले जाया गया था।
बता दें कि रतलाम के माणकचौक थाना अंतर्गत सिलावटों का वास बस्ती में रहने वाले प्रवीण उर्फ पप्पू (23) पिता सुनील रानवे की दोस्तों ने हत्या कर दी थी। चाकू मारने वाले दिनरात साथ रहते थे। मृतक के बड़े पापा संजय रानवे ने शंका के आधार पर हत्या करने वाले आरोपियों के नाम पुलिस को बताए थे। पुलिस ने फरियादी साहिल पिता संजय रानवे निवासी सिलावटों का वास की रिपोर्ट पर विकास उर्फ विक्या पिता मंगल गोयर, अनिकेत उर्फ तोतू पिता मंगल गोयर, आदित्य पिता संजय मेहरोलिया तीनों निवासी सिलावटों का वास हरिजन बस्ती रतलाम, आशु चावरे निवासी इंदौर व एक नाबालिग के खिलाफ धारा 147, 148, 302 भादवि के तहत केस दर्ज किया था। घटना के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस इस घटनाक्रम का खुलासा करेगी। घटनावाले स्थान पर भी आरोपियों को ले जाया जा सकता है।
रंजिश में घोप दिए दोस्त के सीने में चाकू
बुधवार शाम 6.30 बजे प्रवीण उर्फ पप्पू घर से पानी पीकर निकला था। घर से करीब 100 से 150 मीटर दूर स्थित बस्ती में एक जगह जाकर बैठा था। तभी कुछ साथी आए चाकू से हमला कर दिया। सीने में चाकू मारे गए। अपने आपको बचाते हुए प्रवीण ने दौड़ लगाई। न्यू बाजना बस स्टैंड के सामने वाली मल्टी तक भागा। इस दौरान वह गंभीर हालात में वहां पड़ा हुआ था। जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली। तब वहां पहुंचे। घायल अवस्था में ऑटो में लेकर जिला अस्पताल आए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था और शव का गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ था।