
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना स्थित गोधुलिया तालाब के पास कुर्सी पर पांच दिन पूर्व मणीलाल (32) पिता शंभूजी मईड़ा निवासी रामपुरिया (थाना सरवन) के शव के मामले में हत्या का कारण सामने आया है। पीएम रिपोर्ट और सीसीटीवी (Cctv) फुटेज के आधार पर रतलाम (Ratlam) औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। मणीलाल की हत्या पवन चक्की सुजलोन कंपनी (Suzlon Energy) के कर्मचारियों द्वारा चोरी की शंका में पीट-पीट कर की थी। हत्या के साक्ष्य छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए शातिर आरोपियों ने मणीलाल को बिना नंबर के बोलेरो वाहन से मूर्छित अवस्था में घटनास्थल से लेजाकर सैलाना के गोधुलिया तालाब के समीप कुर्सी पर फेंककर आ गए थे। पुलिस (Police) ने मामले में सुजलान कंपनी (Suzlon Energy) के सुपरवाइजर, ड्राइवर सहित 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने सहित अन्य विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, शेष 2 की तलाश है।
मंगलवार को रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam Sp Amit Kumar) ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर हत्या का पर्दाफाश किया। एसपी कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर-2024 को सैलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोधुलिया तालाब के पास कुर्सी पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने पहुंचकर शव की शिनाख्त मणीलाल पिता शंभूजी मईड़ा निवासी रामपुरिया (थाना सरवन) के रूप में की थी। सैलाना पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर पता चला कि मृतक मणीलाल के शरीर एवं सिर में गंभीर चोट के निशान होने से उसकी मौत हुई है। सीसीटीवी (Cctv) फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर सामने आया कि सुजलान कंपनी (Suzlon Energy) के आरोपी सुपरवाइजर कन्हैयालाल उर्फ कान्हा (49) पिता कोदर मईड़ा निवासी ताजपुरिया, ड्राइवर जुझार पिता हरीशचंद्र डिंडोर निवासी फतेहगढ़ मजरा, कंपनी के गार्ड संतोष पिता नाथूजी कटारा निवासी फतेहगढ़ मजरा, जगदीश पिता बाबू मईड़ा, धारजी पिता हकरू कटारा, जुझार पिता लुणा मईड़ा एवं रामसिंह पिता मनजी गरवाल सभी निवासी ग्राम नेपाल ने चोरी की शंका में मणीलाल को सुजलोन कंपनी (Suzlon Energy) के फतेहगढ़ मगरा पर लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पूरे मामले में पुलिस (Police) को गुमारह करने और हत्या को छिपाने के लिए कंपनी की बिना नंबर की बोलेरो वाहन से शव को सैलाना स्थित गोधुलिया तालाब किनारे कुर्सी पर फेंक दिया था।
घटनास्थल सामने आने के बाद बदला थाना
प्रारंभिक तौर पर सैलाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की शंका होने पर जांच के दौरान पुलिस घटनास्थल फतेहगढ़ मगरा स्थित सुजलोन कंपनी (Suzlon Energy) के कार्यालय पर पहुंची। कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी (Cctv) कैमरे जांचने के दौरान घटनास्थल का पूरा वाक्या फतेहगढ़ मगरा पर पाया गया। एसपी कुमार के आदेश के बाद सैलाना पुलिस थाना ने मामले को रतलाम (Ratlam) औद्योगिक क्षेत्र थाना में ट्रांसफर किया। रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। टीम में शामिल प्रधान आरक्षक गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक पवन मेहता की सराहनीय भूमिका रही।
यह आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam Sp Amit Kumar) ने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल सुजलान कंपनी (Suzlon Energy) के आरोपी सुपरवाइजर कन्हैयालाल उर्फ कान्हा (49) पिता कोदर मईड़ा निवासी ताजपुरिया, जगदीश पिता बाबू मईड़ा, धारजी पिता हकरू कटारा, जुझार पिता लुणा मईड़ा एवं रामसिंह पिता मनजी गरवाल सभी निवासी ग्राम नेपाल को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शेष फरार ड्राइवर जुझार पिता हरीशचंद्र डिंडोर निवासी फतेहगढ़ मजरा, कंपनी का गार्ड संतोष पिता नाथूजी कटारा निवासी फतेहगढ़ मजरा की तलाश के लिए टीम जुटी हुई है। फरार दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Ratlam