– खेल संगठनों ने जताया CM डॉ. यादव और मंत्री काश्यप का आभार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रतलाम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान और नए स्टेडियम की घोषणा से जिले के खिलाड़ियों और खेल संगठनों में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में रतलाम में आयोजित राइस कॉन्क्लेव के दौरान एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के निर्माण के लिए 12.5 करोड़ रुपये और स्टेडियम के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। इस निर्णय से रतलाम में खेल अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

खेल संगठनों ने इस घोषणा के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय का अभिनंदन करते हुए उनका और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। मंत्री चेतन्य काश्यप लंबे समय से शहर में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान की आवश्यकता को लेकर प्रयासरत थे। उन्होंने इसके लिए भूमि चिन्हित कर मुख्यमंत्री को प्रस्तावित योजना से अवगत कराया था, जिसके फलस्वरूप यह महत्वपूर्ण घोषणा हुई। खेल संगठनों ने इस पहल को रतलाम के खेल भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया है। यह निर्णय स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने में मदद करेगा। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती जिला सचिव अनुज शर्मा सहित विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधि और कोच जैसे हार्दिक कुरवाड़ा, प्रदीप पंवार, कमल नयन व्यास, दुर्गाशंकर मोयल, देवराज यादव, निखिल मिश्रा, राहुल श्रीवास्तव, रितेश वोहरा, भूषण व्यास, नितिन राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
