23.2 C
Ratlām

अब जाम मुक्त रतलाम : महापौर पटेल की सख्त अतिक्रमण मुहिम को मिल रही जनता की सराहना

- विक्रेताओं का विरोध बेअसर, अब सड़क पर खड़े वाहनों पर भी होगी कार्रवाई

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। व्यस्तम बाजार से फल-सब्जी और फुटकर विक्रेताओं को हटाने के बाद रतलाम नगर निगम का अगला टारगेट सड़क पर पार्क वाहन है। इनको हटाने के लिए रतलाम निगम ने योजना बनाना शुरू कर दी है। अब तक के प्लान के अनुसार दो पहिया वाहनों को पार्किंग लाइन के अंदर खड़ा करवाया जाएगा। वहीं कार, जीप व अन्य चार पहिया वाहन जो जहां खड़ा मिलेगा, उसे वहीं लॉक कर देंगे। इस लॉक पर निगम का नंबर भी रहेगा। वाहन मालिक उस पर संपर्क कर सकेंगे। चालान कटने के बाद ही लॉक खोला जाएगा। रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने अमले को इशारा कर दिया है। तैयारी पूरी होते ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। 

बुधवार रात को महापौर पटेल राउंड पर निकले और कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने माणकचौक, चांदनीचौक, तोपखाना, घास बाजार आदि क्षेत्रों का दौरा किया। सड़क पर बैठे विक्रेताओं के फोटो लेकर कार्रवाई के लिए टीम को भेजे। वहीं सड़कों पर चार पहिया वाहनों को खड़े देख ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी को कार्रवाई करने के लिए कहा। हालांकि यातायात पुलिस ने रात में कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल रतलाम निगम का सारा फोकस सड़क पर बैठक और ठेलागाड़ी करके सामान बेचने वालों को हटाने पर है। बाजार वाले इलाकों से निकलकर मुहिम सैलाना बस स्टैंड तक पहुंच गई है। अब सैलाना रोड, टीआईटी रोड आदि से भी विक्रेताओं को हटाया जाएगा। महापौर पटेल ने वंदेमातरम् न्यूज को चर्चा कर बताया कि ट्रैफिक में किसी को भी बाधा नहीं बनने दिया जाएगा। पहले विक्रेताओं को पूरी तरह हटाएंगे। उसके बाद सड़क पर खड़े वाहनों का नंबर आएगा।

तीसरे दिन भी निगम की टीम उतरी सड़क पर

तीसरे दिन भी निगम की टीम ने माणकचौक, मिर्ची गली, घास बाजार, चांदनीचौक, तोपखाना आदि क्षेत्रों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया। इसमें दुकान के आगे रखा सामान, बोर्ड, लोहे के स्टैंड जब्त किए गए। वहीं नाली ढंककर बनाए गए ओटले भी तोड़े। विवाद त्रिपोलिया गेट रोड पर स्थित फूलकुंवरबाई ट्रस्ट के भवन पर हुआ। भवन का एक हिस्सा पीएनबी बैंक को किराए से दे रखा है। फिलहाल भवन में निर्माण कार्य चल रहा है। उससे निकला बिल्डिंग मटेरियल सड़क के किनारे ही सीमेंट के कट्टों में भरकर रखा है। तीन दिन से इंदौर में बैठे मालिक को उनको हटाने के लिए चेताया जा रहा था। बुधवार को भी जब कट्टे रखे मिले तो निगम अमले ने सारे कट्टे उठाकर गेट की सीढ़ियों पर रख दिए। इस पर बैंक अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह पंवार, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषि पंड्या, पवन सोलंकी के बीच तीखी बहस हुई। बाद में निगम अधिकारियों ने दो टूक कह दिया कि आप किराएदार हो। ज्यादा चिंता है तो चालान कटवा लो। उधर माणकचौक चौराहा पर दुकान के आगे ठेला लगाने वाले कालू सोनी जिसने अपने भाई की नेतागिरी के दम पर जमकर हंगामा किया था, उसने टीम को वचन दिया कि कभी बाहर नहीं आऊंगा। इसके बाद कर्मचारियों ने इनके सामने की दुकानों के आगे नाली पर बने ओटले तोड़े।

रतलाम हित में विक्रेताओं को नहीं मिल रहा सहारा

विरोध कर रहे फल-सब्जी विक्रेता बुधवार को कई नेताओं के पास गए लेकिन कहीं से सहारा तक नहीं मिला। चांदनीचौक में इकट्ठा होने के बाद सारे विक्रेता घास बाजार में कार्रवाई कर रही निगम टीम के सामने जाकर खड़े हो गए। कुछ देर पीछे पीछे जाने के बाद सारे डालू मोदी बाजार आकर पूर्व गृहमंत्री से मिले। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से मिलने गए। उनके बाहर होने पर भाजपा नेता मनोहर पोरवाल ने विक्रेताओं से बात कर महापौर प्रहलाद पटेल से बात करने का बोला। विक्रेता कलेक्टोरेट भी पहुंचे लेकिन कलेक्टर नहीं थी। बाद में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों तक आपकी समस्या पहुंचा देंगे। इसके अलावा बाबू बाथम, रमेश कहार, धर्मेंद्र खटीक के साथ सारे विक्रेता महापौर पटेल व कमिश्नर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कांग्रेस नेता पारस सकलेचा से भी मिले।

पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिल रहा कर्मचारियों को 

विरोध कर रहे विक्रेताओं का गुस्सा बढ़ता देख निगम का अमला भी सहमा हुआ है। उधर लेटर लिखने के बाद भी कार्रवाई के दौरान माणकचौक और दीनदयाल थानों से पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। ऐसे में निगम की टीम चाहकर भी पूरी सख्ती नहीं दिखा पा रही है। बुधवार को घास बाजार में विक्रेताओं ने इकट्ठा होकर अतिक्रमण हटा रही टीम का कुछ दूर पीछा भी किया। ऐसे में कभी भी कोई घटना हो सकती है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page