
– बाजना में पूर्व सांसद प्रतिनिधि के मकान सहित 8 स्थानों पर वारदात
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले में बदमाशों (चोरों) की गश्त का सिलसिला जारी बना हुआ है। जिले के नामली में सूने मकान का ताला तोड़कर 2 लाख रुपए नकद और 3 लाख के सोने-चांदी के जेवर चुराने के बाद अब बदमाशों ने रतलाम जिले के बाजना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि के मकान सहित 8 स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया है। बाजना में बदमाशों ने कर्नाटक चौराहा स्थित बर्तन की दुकान सहित ठिकरिया रोड स्थित मंडी व्यापारी चंद्रकांत नाहर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि दलसिंह डोडियार के मकान के अलावा अलग – अलग क्षेत्रों में कुल 8 स्थानों पर चोरी की। बाजना में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में बदमाश कैद भी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि नामली में सूने घर से 150 मीटर दूर स्थित मावे की दुकान पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में 5 हथियारबंद चोर दिखे थे। मौके पर स्निफर डॉग भी पहुंचा था लेकिन अभी तक पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं मिला है।

बाजना में भी नकाबपोश थे हथियारबंद
नामली की तर्ज पर बीती रात बाजना में वारदात के दौरान नकाबपोश बदमाश हथियार से लैस नजर आए। पुलिस से बेखौफ बदमाश हाथों में तलवार और लट्ठ के साथ बाज़ना में वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार रतलाम जिले में नामली के बाद बाजना में जिस गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है, वह बाहर की है। बाजना के इतिहास में अब तक पहली बार एक रात में 8 स्थानों पर चोरी की वारदात ने लोगों को सकते में डाल दिया है। रतलाम जिले में अलग -अलग स्थानों पर हो रही वारदात से आमजन में आक्रोश के साथ अब असुरक्षा की भावना उपज रही है।
नामली में 5 लाख के आभूषण और नगदी चोरी
किशन चौहान ने बताया कि सेमलिया रोड पर मेरी दादी पतासीबाई (68) अकेली रहती हैं। वह 15 दिन पहले बुआ सुगाबाई के यहां कच्छ (गुजरात) गई थीं। सोमवार सुबह 9.30 बजे उनके घर के पास रहने वाली छोटी बेटी संगीता को आसपास के लोगों ने बताया कि पतासीबाई के घर के मेनगेट का ताला टूटा हुआ है। जब वो पहुंची तो पता चला कि पूरे घर का सामान बिखरा हुआ है। घर में रखी आलमारी के लॉकर में से 2 लाख रुपए नकद, 1 किलो चांदी की कड़ियां (कड़े), आधा किलो आमरा (पैर में पहनने के कड़े), आधा किलो चांदी के कंदोरे, 1 तोले सोने की झुमकियां, 1 तोले सोने की मुरकिर्या (पुरुष के कान में पहनने का गहना) और 2 रजिस्ट्रियां चोरी हो गईं। चोरी गए जेवर की कीमत 3 लाख रुपए है। चोरों ने पहले घर के अंदर कमरे ताला तोड़ा और फिर भागने के लिए आखिरी दरवाजे का ताला भी तोड़ दिया और पीछे के रास्ते से भाग निकले।
मावे की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
पतासीबाई के घर से 150 मीटर दूर स्थित मावे की दुकान के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में 5 चोर बीती रात 3.05 बजे दिखाई दिए हैं। सभी के हाथ में हथियार थे। किसी के हाथ में लाठी, चाकू तो किसी के हाथ में तलवार भी थी। पुलिस इस फुटेज के आधार पर भी जांच कर रही है।