
– विधायक काश्यप के प्रयास पर सरकार ने लगाई मुहर


रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
लंबे समय से अटका सुभाष नगर ओवर ब्रिज निर्माण अब जल्द गति पकडे़गा। उक्त कार्य प्रोजेक्ट में कम पड़ रही राशि के कारण खटाई में पहुंच गया था। पूरे मामले में विधायक चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की थी। रिवाइज स्टीमेट तैयार होने के बाद सरकार ने 13 करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि स्वीकृत कर दी। पूर्व में 23 करोड़ 27 लाख रुपये के इस प्रोजेक्ट की लागत अब 36 करोड़ 32 लाख रुपये हो गई है।



सरकार से अतिरिक्त राशि स्वीकृत होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पोल शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे लाइन के आस-पास के पोल की केबल खोलने का काम भी हो चुका है। उक्त कार्य होने से अब रेलवे उसके हिस्से पर लाइन के उपर गडर डालने की तैयारी में जुट गया है। संभवतः आगामी कुछ दिनों में रेलवे उक्त कार्य की शुरुआत कर देगा। रेलवे द्वारा गडर डालने के साथ ही ब्रिज निर्माण से जुड़ा यह कार्य गति पकड़ लेगा। पोल शिफ्टिंग कार्य में लगभग 2 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक की लागत आएगी। रेलवे साइड के पोल हटाए जाने का यह कार्य बिजली कंपनी करेगी। सुभाष नगर फाटक से हर दिन हजार वाहनों की आवाजाही बनी रहती थी। ब्रिज निर्माण कार्य के चलते फाटक बंद होने से यहां के ट्राफिक का पूरा लोड डोंगरे नगर के साथ सैलाना बस स्टैंड, कस्तूरबा नगर, राम मंदिर क्षेत्र में बढ़ गया है। तकनीकी कारणों से काम लेट होने से ब्रिज की लागत में इजाफा हो गया था, जिसके चलते लंबे समय तक काम बंद रहा था। बाद में रिवाइज स्टीमेट भेजकर शासन से राशि स्वीकृत कराकर मुआवजे की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


