

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस (Police) द्वारा रतलाम (Ratlam) में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत रतलाम (Ratlam) के प्रमुख व संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा को लेकर बारीकी से जांचा जा रहा है।


रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) ने बताया कि रतलाम (Ratlam) की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए यह विशेष अभियान संचालित किया गया है। इसी क्रम में रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा एवं रतलाम ग्रामीण एडिशनल एसपी विवेककुमार लाल के मार्गदर्शन में रविवार को रतलाम व जावरा शहर सहित जिले के प्रमुख स्थानों पर सघन चेकिंग की गई।



बीडीडीएस और डॉग स्क्वॉड की ली गई मदद
चेकिंग अभियान के दौरान Ratlam रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज, धर्मशालाओं एवं सरायों में ठहरे लोगों की जांच की गई। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस टीम (Police Team) ने विशेष निगरानी रखी। चेकिंग के दौरान बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड (BDDS) की सहायता ली गई तथा एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) जैसे आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से संदिग्ध वस्तुओं की गहन जांच की गई।



सतर्क रहने और तुरंत सूचना देने की अपील
रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके यहां ठहरने आता है या किसी की गतिविधियां असामान्य प्रतीत होती हैं, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना (Police Thana) या पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) को दें। पुलिस (Police) का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


