रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के जावरा के भुतेड़ा टोल प्लाज़ा के पास युवक की चाकू घोंप हत्या के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर बांछड़ा बस्ती में दबिश का दौर शुरू हो चुका है। हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बांछड़ा बस्ती में अय्याशी करने पहुंचे इंदौर के 6 आवारा युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। SP कुमार ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि अब बांछड़ा बस्ती में लगातार चेकिंग चलेगी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
रतलाम पुलिस ने बांछड़ा बस्ती में दबिश देकर अय्याशी करने आए 6 बदमाशों को पकड़ा। आरोपियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया। रतलाम SP कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में श्रीहरि पिता बागाजी मराठा निवासी महाराष्ट्र, आशीष पिता नवलसिंह भिलाला, गजेंद्रसिंह पिता शैलूसिंह भिलाला, संदीप पिता जगदीश भिलाला, राज पिता मुकेश महाजन और अजय पिता चंद्रसिंह भिलाला (सभी निवासी खंडवा नाका इंदौर) शामिल हैं। SP कुमार ने कहा कि ऐसे मामलों पर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अय्याशों ने हत्या को दिया था अंजाम
बता दें कि 30 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे राकेश (35) पिता हिम्मतलाल पांचाल निवासी वीरपुरा (थाना बडावदा) पर बांछड़ा बस्ती में अय्याशी करने आए बदमाशों ने गाड़ी साइड में करने की बात पर चाकू घोंपा था गभीर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में रतलाम पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर में शामिल आरोपी विशाल (21) पिता सुनिल गुप्ता निवासी स्कीम नंबर 74, मयंक अपार्टमेंट (इंदौर), गगनदीप सिंह (23) पिता नरेंद्र सिंह नेहपाल निवासी नंदानगर (इंदौर), विनय (22) पिता राजेश पाठक निवासी नंदानगर (इंदौर), आदित्य (19) पिता सुनिल कुशवाह निवासी नेहरू नगर (इंदौर) और राज (21) पिता करण मण्डलोई निवासी पाटनीपुरा (इंदौर) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बलेनो कार क्रमांक MP- 09 WC- 3966 सहित खून से सना धारदार खटकेदार चाकू भी जब्त किया है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


