– बिना नंबर (Number less) बाइकर्स की रफ्तार अब नहीं करेगी परेशान, Nagar Parishad ने किया काम शुरू
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। नगर में तेज रफ्तार (High-Speed) वाहनों से हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए नगर परिषद ( Nagar Parishad ) ने ठोस कदम उठाया है। नगर के मुख्य मार्गों (Main Roads) पर 50 से अधिक स्थानों (Spots) पर स्पीड ब्रेकर (Speed Breakers) बनाए जा रहे हैं। इसके लिए करीब ₹5 लाख का बजट तय किया गया है। काम की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है।

सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला (लक्की) Nagar Parishad Adhyaksh Chaitanya Shukla “Lucky” ने बताया कि आमजन की सुरक्षा (Public Safety) को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नगर के प्रमुख मार्गों पर Speed Breakers (स्पीड ब्रेकर) बनाए जा रहे हैं, जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगेगी और नागरिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सैलाना में नाबालिग( Teenagers) बिना नंबर (Numberless) बाइक लेकर सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ लगा रहे थे। इससे Accidents की संख्या बढ़ी और कई राहगीर घायल हुए। नागरिकों ने इस मुद्दे को लेकर पुलिस को कई बार सूचना दी, लेकिन Effective Action नहीं हो सका। इससे पहले सैलाना नगर परिषद ने Heavy Vehicles के नगर में प्रवेश पर रोक (Ban) लगाई थी। अब Over Speeding Vehicles के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

