16.5 C
Ratlām

Public Safety in Sailana : फास्ट ड्राइविंग पर लगाम, 50 से ज्यादा स्पॉट पर शुरू हुआ काम

Public Safety in Sailana : फास्ट ड्राइविंग पर लगाम, 50 से ज्यादा स्पॉट पर शुरू हुआ काम

 – बिना नंबर (Number less) बाइकर्स की रफ्तार अब नहीं करेगी परेशान, Nagar Parishad ने किया काम शुरू

सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। नगर में तेज रफ्तार (High-Speed) वाहनों से हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए नगर परिषद ( Nagar Parishad ) ने ठोस कदम उठाया है। नगर के मुख्य मार्गों (Main Roads) पर 50 से अधिक स्थानों (Spots) पर स्पीड ब्रेकर (Speed Breakers) बनाए जा रहे हैं। इसके लिए करीब ₹5 लाख का बजट तय किया गया है। काम की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है।

सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला (लक्की) Nagar Parishad Adhyaksh Chaitanya Shukla “Lucky” ने बताया कि आमजन की सुरक्षा (Public Safety) को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नगर के प्रमुख मार्गों पर Speed Breakers (स्पीड ब्रेकर) बनाए जा रहे हैं, जिससे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगेगी और नागरिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सैलाना में नाबालिग( Teenagers)  बिना नंबर (Numberless) बाइक लेकर सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ लगा रहे थे। इससे Accidents की संख्या बढ़ी और कई राहगीर घायल हुए। नागरिकों ने इस मुद्दे को लेकर पुलिस को कई बार सूचना दी, लेकिन Effective Action नहीं हो सका। इससे पहले सैलाना नगर परिषद ने Heavy Vehicles के नगर में प्रवेश पर रोक (Ban) लगाई थी। अब Over Speeding Vehicles के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here