रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की शर्मनाक घटना सामने आई है। नशे में धुत दो सेकंड ईयर एमबीबीएस छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की। एक छात्र के सिर पर ट्रिमर चलाकर बाल काट दिए, जबकि दूसरे छात्र से शराब मंगवाने की कोशिश की गई। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों सीनियर छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है।
मालूम हो कि घटना बुधवार रात की है जब सेकंड ईयर के छात्र आयुष्मान पांडे और अमोलिक वर्मा शराब के नशे में फर्स्ट ईयर के हॉस्टल में जबरन घुस आए। वहां दोनों ने बदतमीजी शुरू की। शिकायत में फर्स्ट ईयर के पीड़ित छात्र ने बताया कि उन्होंने पहले शराब पी फिर धमकाया और बाद में ट्रिमर से उसके बाल काट दिए। एक अन्य छात्र से शराब लाने को कहा गया। गुरुवार सुबह कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें सख्त निर्णय लिए गए। डीन डॉ. अनिता मूथा ने बताया कि आयुष्मान पांडे को एक साल के लिए निष्कासित किया गया है। उसे किसी भी प्रकार की अकादमिक गतिविधियों, यूनिवर्सिटी परीक्षाओं, हॉस्टल और कॉलेज कैंपस से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है। जबकि दूसरे छात्र अमोलिक वर्मा को छह महीने के लिए निष्कासित किया गया है और उसे भी पढ़ाई व परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दोनों के परिजनों को बुलाकर अंडरटेकिंग ली जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस को दी गई सूचना, FIR नहीं
डीन ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने मौके से दोनों छात्रों की बाइक जब्त कर ली है। थाना औद्योगिक क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर ध्यानसिंह सोलंकी ने बताया कि यदि लिखित शिकायत मिलती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
गार्ड और वार्डन की लापरवाही पर भी सवाल
हॉस्टल वार्डन डॉ. देवेंद्र चौहान ने बताया कि गार्ड लाइट चालू करने गया था, तभी आरोपी छात्र भीतर घुस गए। इस मामले को देखते हुए सभी की अलग से बैठक बुलाई गई है, जिसमें उन्हें सख्त हिदायतें दी जाएंगी।