रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया। विभिन्न खेल वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुल 15 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ।
ताइक्वांडो में अंडर-19 वर्ग से मुस्कान बौरासी और अंडर-17 से तन्मय सिंह चौहान ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कुश्ती में अंडर-14 वर्ग से मोहम्मद अली मंसूरी ने बाजी मारी। हॉकी में अंडर-19 वर्ग से पूर्णोदय चौबे, युवराज सिंह सिसोदिया, तेजेंद्र सिंह दसोंदी, ध्रुव कुमार चौरसिया और युवराज राठौर चयनित हुए। अंडर-17 से हर्षित कैथवास ने जगह बनाई। एथलेटिक्स में अंडर-19 वर्ग से भावेश यादव, शिवकुमार बौरासी, सतीश निनामा और अंडर-17 से सारांश सिंह देवड़ा का चयन हुआ। वहीं हैंडबॉल अंडर-19 में प्रियांशी परमार ने अपनी जगह पक्की की। खेल प्रशिक्षक देवराज यादव ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के दम पर यह उपलब्धि हासिल की। प्राचार्या सुनीता राठौर और शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।