




रतलाम, वंदेमातरम् टीम। रतलाम जिले के बाजना में पीएम श्री एकलव्य बालिका छात्रावास की 35 छात्राएं अचानक बीमार हो गई।पीड़ित छात्राओं को उल्टी,बुखार व पेट दर्द से पीड़ित थी।एक साथ पीएम श्री एकलव्य आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बीमार होने के बाद हड़कम्प मच गया। मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय पर मीडिया को जब घटना की जानकारी मिली तब सवालों से बचने के लिए जिम्मेदारों ने अपने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए।





35 छात्राओं के एक साथ बीमार होने की पुष्टि जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार ने की है। डोडियार ने वंदेमातरम न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया की एक साथ 35 बालिकाएं बीमार हुई थी।प्रारम्भिक तोर पर फूड पाइजनिंग की आशंका है।इस मामले में वंदेमातरम न्यूज़ ने बीएमओ जितेंद्र जायसवाल से बच्चियों के अचानक बीमार होने का कारण जानना चाहा व उनके द्वारा टालमटोल जवाब देते हुते मौसमी बीमारियों का हवाला दिया बीमार बच्चियों की संख्या भी कम बताई गई गई।इधर पीएम श्री एकलव्य विद्यालय के जिम्मेदारो ने अपने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए है व विद्यालय के गेट पर ताला भी लगा दिया गया है।





पुलिस व प्रशासन टीम ने खुलवाया ताला
घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने स्कूल का ताला लगा दिया था।जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने स्कूल पहुँचकर लगा ताला खुलवाया व प्रिंसिपल से घटना की जानकारी ली।
– ये छात्राएं हुई प्रभावित
यह छात्राएं हुई बीमार, अस्पताल में उपचार
अंजली (15) पिता रामलाल, बाजू (11) पिता भूरिया, शोभा पिल (12) हेमराज, सपना (14) पिता पंजालाल, मनीषा (12) पिता राहुल, पूजा (15) पिता रमेश, सविता (15) पिता लालू, सोम्या (12) पिता रामदेब, मनीषा (15) पिता लक्ष्मण, ज्योति (15) पिता जगदीश, वर्षा (13) पिता सखलाल, लक्ष्मी (12) पिता ईश्वरलाल, अंजली (12) पिता सुखराम, अक्षिता (15) पिता मगन, सिमरन (11) पिता लक्ष्मण, अनुष्का (12) पिता प्रेमसिंह, पूजा (15) पिता भालु, अंगूरी (14) पिता रुपजी, रेखा (16) पिता मोहन, माधुरी (13) पिता प्रेम, वर्षा (16) पिता लाला, आरती (12) पिता गुड्डू के अलावा काजल ( 12) पिता कांतिलाल, काजल (14) पिता देवीलाल, मोनिका (13) पिता नानापाल, सविता (15) पिता भानसिंह, बबली (13) पिता सपना, किरण (12) पिता गौतम, शिवानी (14) पिता धीरज, सुन्दर (15) पिता दिनेश, खुशबू (15) पिता मोतीलाल, खुशी (12) पिता रमेश, सोनू (12)पिता कालूसिंह, शिवानी (12) पिता महेन्द्र सहित अन्य छात्राएं प्रभावित हुई हैं।



