रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। तस्कर जाफर उर्फ मुर्गी समेत जिले के 4 तस्करों को केंद्रीय जेल इंदौर भेजा गया है। इनके खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। चारों तस्करों के मामले में न्यायाधीशों की समिति (एडवाइजरी बोर्ड) ने बताया कि आरोपियों को एक साल तक जेल में रखने के पर्याप्त कारण पाए गए हैं। एडवायजरी बोर्ड ने आदेश दिए हैं कि चारों को एक साल तक जेल में रखना जरूरी है।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने नशे के कारोबार में लिप्त रहने वाले तस्करों पर पिट एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर एएसपी राकेश खाखा व विवेक कुमार लाल ने तस्करों के रिकॉर्ड के आधार पर चार तस्करों पर कार्रवाई करना तय किया। पिट एनडीपीएस एक्ट, 1988 के प्रावधानों के तहत इम्तियाज (44) पिता मुमताज खान पठान, निवासी बरखेड़ा कलां, आरिफ पिता बाबू खां, निवासी हतनारा थाना पिपलौदा, जाफर उर्फ मुर्गी पिता एडवायजरी खान, निवासी मोचीपुरा थाना स्टेशन रोड रतलाम व शाहरुख उर्फ अख्तर पिता मुख्तियार हुसैन, निवासी नीम चौक जावरा को जुलाई में केंद्रीय जेल इंदौर भेजा गया था। अब पिट एनडीपीएस एक्ट 1988 की धारा १ के प्रावधानों के तहत निरोध आदेश की समीक्षा न्यायाधीशों की समिति (एडवाइजरी बोर्ड) ने की। 19 सितंबर को समीक्षा में एडवाइजरी बोर्ड ने बताया कि चारों तस्करों को जेल में रखने के पर्याप्त कारण पाए गए हैं। इन्हें 12 महीने तक जेल में रखा जाए।
तस्करों का इतिहास
1 – 3 किलो एमडी के साथ पकड़ाया इम्तियाज खां पठान को ताल पुलिस ने 3 अक्टूबर 2024 को 3.05 किलो ग्राम एमडी के साथ पकड़ा था। इसके पास से डोडाचूरा भी जब्त किया था। ताल पुलिस ने 18 नवंबर 2024 को इसके पास से 537 ग्राम गांजा भी जब्त किया था। इस पर सट्टा एक्ट के भी दो केस दर्ज हुए हैं।
2 – जाफर उर्फ मुर्गी दो बार एमडी के साथ पकड़ाया: मोचीपुरा रतलाम निवासी जाफर उर्फ मुर्गी से स्टेशन रोड थाना पुलिस ने 31 ग्राम एमडी (कीमत 1 लाख रुपए) जब्त की थी। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने ही इसके पास से 5 लाख रुपए की 50 ग्राम एमडी ड्रग्स भी जब्त की थी। ये दोनों केस कोर्ट में चल रहे हैं।
3 – आरिफ खां से 16 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया थाः आरिफ खां से पिपलौदा पुलिस ने 16 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया था। यह केस कोर्ट में विचाराधीन है। इसके खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने के दो केस भी दर्ज हुए थे, जिनमें राजीनामा हो चुका है। यह पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम हतनारा का रहने वाला है।
4 – शाहरूख हुसैन से स्मैक व एमडी जब्त की गई थी: नीम चौक जावरा के एडवायजरी उर्फ अख्तर से औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने 2023 में 22 ग्राम स्मैक जब्त की गई थी। यह केस कोर्ट में चल रहा है। वहीं 2025 में बिलपांक पुलिस ने 54 ग्राम एमडी जब्त की थी। इसकी कीमत 1 लाख रुपए थी। यह केस भी कोर्ट में चल रहा है।
नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई
रतलाम पुलिस जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर सख्त नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। इससे समाज में नशामुक्त और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा। – अमित कुमार, एसपी रतलाम