रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शास्त्री नगर स्थित “अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट” में रविवार को ‘अभ्यास प्रतिभा खोज परीक्षा’ का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस परीक्षा में कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परिचय दिया।
यह परीक्षा हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 60 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे। प्रश्नों का चयन विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेज़ी विषयों से समान रूप से (प्रत्येक से 15 प्रश्न) किया गया था। परीक्षा का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन करना तथा उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से तैयार करना रहा। परीक्षा के दौरान संस्थान परिसर में विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति भी विशेष रूप से देखने को मिली। इससे न केवल विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ा, बल्कि पूरा वातावरण सकारात्मक और प्रेरणास्पद बना रहा।
विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं पर मार्गदर्शन
परीक्षा समाप्ति के बाद संस्थान के डायरेक्टर एवं विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को UPSC, NEET, JEE, Olympiads, KVPY, NTSE जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्हें बताया गया कि ये परीक्षाएं क्या होती हैं, कैसे तैयारी करनी चाहिए और कैसे इनमें सक्रिय भागीदारी निभाकर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है।
विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाना हमारा उद्देश्य
डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित इस परीक्षा का उद्देश्य केवल मूल्यांकन करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। संस्थान समय-समय पर इस प्रकार की प्रेरक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।