रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के नामली थाना में बिना जांच के पत्रकार पर झूठी एफआईआर दर्ज करने वाले नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे पर बड़ी कार्रवाई हुई है। गुरुवार को दोपहर में रतलाम प्रेस क्लब के विरोध के कुछ ही घंटों बाद शाम 6 बजे नामली टीआई डावरे को लाइन अटैच कर दिया। यह कदम उस समय उठाया गया जब पत्रकार दिव्यराज सिंह राठौर के खिलाफ की गई एफआईआर को लेकर पत्रकारों ने रतलाम एसपी अमित कुमार से शिकायत की थी।

गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार एसपी ऑफिस पहुंचे और जमकर विरोध दर्ज कराया। रतलाम एसपी अमित कुमार ने पत्रकारों से चर्चा की और मामले में तुरंत जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने साफ किया कि यदि प्राथमिकी गलत पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। प्रेस क्लब के विरोध और तथ्यात्मक जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शाम 6 बजे थाना प्रभारी पातीराम डावरे को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी जारी किए।
वरिष्ठ अधिकारियों को बगैर जानकारी दर्ज की FIR
प्रेस क्लब ने बताया कि पत्रकार दिव्यराज सिंह राठौर ने 13 जुलाई 2025 को सोनगरा ढाबे पर बासी भोजन की शिकायत की थी, जिसके बाद खाद्य विभाग ने मौके पर जांच कर कार्रवाई की थी। यह खबर प्रकाशित होने के ठीक 5 दिन बाद, 18 जुलाई को ढाबे के कर्मचारी ने पत्रकार पर उल्टा गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। नामली थाना प्रभारी ने न तो मामले की जांच की और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, बल्कि सीधे एफआईआर दर्ज कर ली, जो शासन के नियमों का उल्लंघन है।
ढाबा संचालक और कर्मचारियों पर FIR
पत्रकार दिव्यराज सिंह की शिकायत पर 24 जुलाई को नामली थाने में ढाबा संचालक अजयपाल सिंह, कर्मचारी देवीलाल धाकड़ और अर्जुन सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पत्रकार ने आरोप लगाया कि 13 जुलाई को ढाबे पर बासी खाना परोसा गया, बिल मांगने पर गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। बाद में फूड पॉयजनिंग के कारण उनका इलाज जिला अस्पताल में हुआ।
प्रदर्शन में शामिल हुए ये पत्रकार
इस विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, सौरभ कोठारी, कोषाध्यक्ष नीरज शुक्ला, दिनेश दवे, मानस व्यास, निलेश बाफना, चंद्रशेखर सोलंकी, सिंकदर पटेल, चेतन शर्मा, प्रदीप नागौरा, शुभ दशोत्तर, राजेश मूणत, आरिफ कुरैशी, नरेंद्र जोशी, भेरूलाल टांक, विजय मीणा, संजय पाठक, अदिति मिश्रा, यशवंत सिंह, असीम राज पांडेय सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।