रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के अंगेठी-बड़ौदा गांव में मलेनी नदी में गिरी कॉलेज छात्रा काजल परिहार (17) का चौथे दिन (अब तक ) भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। गुरुवार शाम को पुल की रेलिंग पर फोटो खिंचवाते समय संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर गई थी। घटना के बाद से ग्रामीण व स्थानीय गोताखोर लगातार तलाश कर रहे हैं। इधर प्रशासन की उदासीनता का नतीजा यह है कि बालिका की तलाश को लेकर एसडीईआरएफ टीम भी मनमानी कर रही है।

गंभीर घटना को आज यानी रविवार को चौथा दिन है। इतना समय बीत जाने के बावजूद अब तक जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि पूरी तरह से उन्हें ही तलाश की जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है। नदी के किनारों और उससे जुड़े आसपास के इलाकों में ग्रामीण ने गहन तलाशी अभियान चलाया है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत सक्रिय होना चाहिए ताकि छात्रा का पता चल सके।
एसडीईआरएफ टीम की ऐसी मनमानी
ग्रामीणों की माने तो गुरुवार शाम को करीब 4 बजकर 20 मिनट पर 17 वर्षीय काजल फोटो खिंचाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से गिरी थी। शाम 6 बजे एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और 1 घंटे तक औपचारिकता करने के बाद अंधेरा होने का हवाला देकर नदी से बाहर निकल आए। शुक्रवार सुबह से ग्रामीण और किसान ही दिनभर बच्ची की तलाश में जुटे रहे लेकिन टीम नहीं पहुंची। शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे एसडीईआरएफ टीम पहुंची और कामयाबी हाथ नहीं लगी। रविवार को भी भी यही हश्र रहा और दोपहर बाद टीम ग्रामीणों के आक्रोश के बाद मौके पर पहुंची। अभी तक ग्रामीण घटनास्थल से आगे करीब 12 किलोमीटर दूर तक बालिका की खोज कर चुके हैं।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
काजल रतलाम के अलकापुरी क्षेत्र में अपने मामा के यहां रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार को वह मामा के बेटे नीरज (15) के साथ अपने गांव पल्दूना आई थी। परिवार का कहना है कि दर्शन के बाद लौटते समय ही हादसा हुआ। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

