
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत और शहर में गंदे पानी की लगातार शिकायतें मिलने पर Ratlam प्रशासन अलर्ट हो गया है। शनिवार को चौमुखीपुल से चांदनीचौक तीन स्थानों पर खुदाई कर लीकेज की खुदाई जांच की गई। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने अफसरों की बैठक ली। मंत्री ने अफसरों से कहा कि Ratlam के किसी भी नल से दूषित पानी ना आए यह सुनिश्चित किया जाए। वहीं वार्ड 26 में गंदे पानी की सप्लाई को देखते हुए 150 घरों में फिटकरी बांटी गई। इधर Ratlam प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसमें Ratlam की जनता गंदा या दूषित पानी आने पर शिकायत कर सकती है। आपके मोहल्ले या घर में गंदा पानी आ रहा है तो आप हेल्पलाइन नंबर 07412-270416 पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक कॉल कर समस्या बता सकते हैं। हेल्पलाइन के सुचारू संचालन के लिए Ratlam कलेक्टर ने एसएलआर अखिलेश मालवीय को नोडल अधिकारी बनाया है।

वार्ड 26 में घर-घर बांटी फिटकरी वार्ड 26 में रत्नेश्वर रोड एवं आसपास के क्षेत्र में गंदा पानी आ रहा है। इससे निपटने के लिए रत्नेश्वर रोड गली नंबर एक से पांच तक 150 घरों में फिटकरी बांटी गई। पार्षद उमा रामचंद्र डोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। इस मौके पर पारस सकलेचा, पार्षद सलीम बागवान, मनोज रजवाड़िया, बाबू घोसी, राहुल माली, उर्मिला, नेहा गुर्जर, कंचन बाई सहित अन्य मौजूद थीं।
नगर निगम के कर्मचारियों ने फाइटर से नाले धोए
चौमुखीपुल और चांदनीचौक में लोगों के घरों में आ रहे गंदे पानी की शिकायत को देखते हुए नगर निगम का जलप्रदाय और स्वास्थ्य विभाग का अमला दोपहर में पहुंचा। यहां नाले की खुदाई की और फिर फाइटर से पानी डालकर सफाई की गई। नाले के पास से ही लोगों के घरों के नल कनेक्शन गुजर रहे हैं। इससे संभावना यह है कि कनेक्शन लाइन लीकेज के चलते गंदा पानी नलों के जरिए घरों में पहुंच रहा है। रविवार को पानी की सप्लाई होगी। अब निगम की जल प्रदाय की टीम सप्लाई के दौरान आज सुबह फिर पहुंचेगी और जांच करेगी।
एक साल से आ रहा गंदा पानी
नगर निगम के पीछे नजरबाग बैंक कॉलोनी में एक साल से नलों में मिट्टी वाला और गंदा पानी आ रहा है। शिकायत के बाद निगम के अमले ने जब जांच की तो नजर बाग बैंक कॉलोनी क्षेत्र में मुख्य पाइप लाइन से जो कनेक्शन ममता होटल से जोड़ा गया है वहीं से लीकेज होने कारण गंदा पानी आना मिला है। इस पर मरम्मत की गई है। हालांकि अभी भी सुधार नहीं हुआ है और मिट्टी वाला पानी आ रहा है।
Ratlam के किसी भी नल से दूषित पानी न आए : मंत्री
पेयजल आपूर्ति के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने कलेक्टर कार्यालय में अफसरों की बैठक ली। कहा कि Ratlam में किसी भी नल से दूषित पानी नहीं आए, ये सुनिश्चित किया जाए। नियमित रूप से टेस्ट किट के माध्यम से जांच की जाए। पुराने एवं बार-बार लीकेज होने वाली पाइपलाइन, नालियों, सीवर पाइपलाइन के समीप अथवा नीचे से गुजरने वाली पाइपलाइनों का चिह्नांकन करवाएं। खराब पेयजल की शिकायत प्राप्त होते ही जोड़ चेक करवाएं। पेयजल लैब पर अनुभवी टेक्नीशियन को ही पदस्थ करें, टेस्टिंग किट सभी जगह पर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होनी चाहिए। टीमों की सतत मानीटरिंग करें। पीएचई विभाग पेयजल के सैंपल लेकर सतत टेस्टिंग करें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जल वितरण प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, कलेक्टर मिशा सिंह, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, निगम आयुक्त अनिल भाना सहित अन्य मौजूद थे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


