रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। महर्षि वेद व्यास विद्या मंदिर का प्रांगण 25 साल बाद फिर से ‘स्कूल टाइम’ की रौनक से गूंज उठा। बैच 2000 के पूर्व विद्यार्थियों ने सिल्वर जुबिली रीयूनियन बड़े उत्साह और भावनाओं के साथ मनाया। इस खास मौके पर 30 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राएं और सभी शिक्षक एक साथ जुटे। पुराने दोस्तों और गुरुओं से मिलन ने सबको स्कूल के सुनहरे पलों में लौटा दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक अंदाज में हुई। विद्यार्थियों ने शिक्षकों का तिलक व चरणस्पर्श कर स्वागत किया। इसके बाद प्रार्थना और दीप प्रज्वलन से माहौल और भी गरिमामयी बन गया। सभी पूर्व शिक्षकों को शॉल, मोती की माला और विशेष मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
यादों और प्रतिभाओं का संगम
बैचमेट्स ने न केवल अपने जीवन और करियर की उपलब्धियां साझा कीं, बल्कि कक्षा के मजेदार किस्से और पुरानी यादें भी ताज़ा कीं। मंच पर कुछ ने गाने और कविताएं सुनाईं, तो कुछ ने हास्य-व्यंग्य से सभी को ठहाकों में डुबो दिया।
दूर-दराज़ से लौटे अपनेपन में
इस आयोजन की खासियत यह रही कि कुछ पूर्व छात्र और शिक्षक पुणे, भोपाल, इंदौर, उदयपुर जैसे शहरों से विशेष रूप से यहां पहुंचे। सभी ने इस पुनर्मिलन को जीवनभर यादगार बनाने की पूरी कोशिश की। शाम को एक होटल में डिनर पार्टी का आयोजन हुआ। शिक्षकों के हाथों केक कटवाया गया, फोटो सेशन हुए, हंसी-ठिठोली का दौर चला और अंत में ‘फिर मिलने’ के वादों के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल पंचोली और ट्रस्टी संजय दवे भी मौजूद रहे।