23.7 C
Ratlām
Monday, July 14, 2025

रतलाम : सर्व हिंदू समाज ने जावरा में निकाली रैली, सख्त कार्रवाई की गूंजी मांग

रतलाम : सर्व हिंदू समाज ने जावरा में निकाली रैली, सख्त कार्रवाई की गूंजी मांग

– घंटाघर चौराहे से रैली निकाल सीएसपी कार्यालय पहुंचे, प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप

जावरा, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में शनिवार को सर्व हिंदू समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग घंटाघर चौराहे पर एकत्रित हुए। इसके पश्चात रैली के रूप में सीएसपी कार्यालय पहुंचकर समाज के प्रतिनिधियों ने रतलाम एसपी अमित कुमार व जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिंदू समाज की ओर से बढ़ती असुरक्षा की भावना और विभिन्न सामाजिक-धार्मिक मुद्दों को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन द्वारा अपना रवैया लचर रखा तो आने वाले दिनों में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला और जावरा प्रशासन की रहेगी।

 

IMG 20250524 WA0049

हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वर्तमान समय में देश के अंदर रहते हुए भी हिंदू समुदाय स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। ज्ञापन के अनुसार प्रशासनकी लचर कार्यप्रणाली से आज मंदिरों में धार्मिक आयोजन, तिलक लगाने जैसे सामान्य धार्मिक कृत्यों पर रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा लव जिहाद, धर्मांतरण और कथित ‘जमीन जिहाद’ जैसी गतिविधियों में वृद्धि देखी जा रही है।सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। वर्ग विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा नजूल भूमि पर अवैध कब्जे कर धार्मिक स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। ज्ञापन के अंत में समाज ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। समाज ने कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ करने और असामाजिक तत्वों पर सख्त शिकंजा कसने की आवश्यकता दोहराई है।

जिला और जावरा प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप

ज्ञापन में कहा गया है कि समाज विरोधी गतिविधियों के बावजूद प्रशासन मौन है और कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है। पदाधिकारियों का आरोप है कि अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो गया है। बीती रात हिंदू जागरण मंच संयोजक के साथ हुई घटना भी प्रशासन की निष्क्रियता का प्रमाण है। पुलिस और प्रशासनिक महकमा यदि सख्ती से काम करे, तो कई घटनाओं को रोका जा सकता है।

प्रमुख मांगें जिन पर कार्रवाई की अपेक्षा

1) आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स जांची जाएं, ताकि उनके संपर्कों की जानकारी मिल सके।

2) आरोपियों के मकानों को ध्वस्त किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

3) रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की जाए।

4) घरों की तलाशी लेकर अवैध हथियारों की बरामदगी की जाए।

5) रात्रिकालीन समय में सार्वजनिक स्थलों पर बैठने वाले संदिग्ध तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई हो।

6) हुसैन टेकरी क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों की गहन छानबीन की जाए।

7) अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही हो।

8) स्कूल-कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को लव जिहाद से बचाने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं।

9) नजूल भूमि पर बने अवैध मदरसों को तत्काल ध्वस्त किया जाए।

10) नजूल भूमि पर अतिक्रमण रोकने हेतु प्रशासनिक बोर्ड लगाए जाएं।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page