रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रामोला मंदिर में माहेश्वरी समाज एवं रामोला मंदिर उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन भव्य रूप से मनाया जा रहा है। यह आयोजन 31 अगस्त 2025 से 6 सितंबर 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमद् भागवत जी के विधिवत पूजन के साथ हुआ। कथा का वाचन पंडित गोपाल जी व्यास के मुखारविंद से होगा। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा, सचिव नरेंद्र बाहेती, विजय असावा, राजेश गिलड़ा, पंकज गगरानी, अशोक सोमानी, प्रहलाद लड्ढा, मधु बाहेती, लता भंसाली, मंजू भंसाली, जया गगरानी सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। आयोजक मंडल ने सभी समाजबंधुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।