रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला शिवगढ़ में सामने आया है। बचपन के दोस्त ने विश्वास का गलत फायदा उठाते हुए दस्तावेजों का दुरुपयोग करने की धमकी देकर सोने के गहने और नकद रुपए ऐंठ लिए। जब पीड़ित युवक ने अपने गहने और रुपए लौटाने को कहा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिवगढ़ निवासी विवेक (19) पिता शांतिलाल लवाना जो बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र है। उसने पुलिस को बताया कि उसका बचपन का दोस्त रजत राठौड़ (20) से उसका पुराना संबंध था। दोनों चौथी से दसवीं कक्षा तक साथ पढ़े थे।
करीब छह माह पहले विवेक अपने दोस्त रजत के डोंगरे नगर स्थित कमरे पर गया था। वहां उसने अपना बैग रखा और कुछ देर के लिए बाजार चला गया। जब लौटा तो उसने बैग उठा लिया और घर आ गया, लेकिन घर पहुंचने पर उसने देखा कि बैग में रखे उसके जरूरी दस्तावेज गायब थे।
ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला
दो दिन बाद रजत का फोन आया। उसने कहा कि “तेरे दस्तावेज मेरे पास हैं, अगर पैसे नहीं दिए तो उनका गलत इस्तेमाल करूंगा।” डर के मारे विवेक ने अलग-अलग समय पर अपनी मां के सोने के गहने (टिक्की, बाजूबंद, टड्डे, अंगूठी, हार) और अपने काका के बेटे किशोर से लिए रुपए रजत को दे दिए।
बचपन के दोस्त को जान से मारने की धमकी
बाद में जब विवेक ने अपने जेवर और रुपए लौटाने की बात की, तो रजत ने कहा कि “तेरे गहने और रुपए नहीं दूंगा, जो करना है कर ले।” गुरुवार को आरोपी रजत विवेक की शिवगढ़ में बाजना रोड स्थित होटल पर पहुंचा और गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दी।
परिवार को बताई पूरी बात फिर शिकायत दर्ज
विवेक ने जब अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने तुरंत उसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। विवेक ने बताया कि दोनों के बीच 50 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लेन-देन की लिखत-पढ़त भी हुई थी।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी से पूछताछ जारी
शिवगढ़ थाना प्रभारी टीआई मोहनलाल मौर्य ने बताया कि आरोपी रजत को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे कौन से दस्तावेज थे जिनके नाम पर आरोपी ने रुपए और गहने लिए। पीड़ित विवेक का कहना है कि उसे आरोपी से करीब 3 लाख रुपए और सोने के गहने वापस चाहिए। गहनों की कीमत उनके बिल आने के बाद ही तय की जाएगी।


