रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कॉलेज रोड स्थित मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पर मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में निखिल बोरीवाल मित्र मंडल द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर रक्तदान किया और सामाजिक सरोकार में सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, गोविंद काकानी, सुरेशचंद्र अग्रवाल, मंगल लोडा, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, भूपेंद्र कावड़िया सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निखिल बोरीवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष तनय जैन ने बताया कि मित्रता दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक कार्यों की ओर प्रेरित करना है।
इस अवसर पर ये थे मौजूद
समर्थ बागड़ी, मनीष सावरिया, विपिन जैन, पूजा बोहरा, श्रीकांता राठौड़, प्रशांत व्यास, राजेश सिन्हा, चरण सिंह चौधरी, वीरेंद्र दामा, बसंत निनामा, अनिल दोहरे, कैलाश प्रजापत, नरेंद्र जाट, राहुल चावला, अर्जुन लोहार, भरत शर्मा, राहुल खीची, अमन सुयल, गोलू सोलंकी, विमल सुयल, कमलेश सुयल, सोनू चौहान, शैलेन्द्र शर्मा, नितेश सोनी, राजेश माहेश्वरी, शैलेन्द्र तिवारी, एस.एल. बोस आदि।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
युवाओं में रक्तदान को लेकर उत्साह खास रूप से बना रहा। ब्लड बैंक की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इसके अलावा मित्र मंडल ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।