27.4 C
Ratlām

रतलाम : व्यापारी को मिली ‘सुपारी किलिंग’ की धमकी, ₹2.60 करोड़ की डिमांड, आरोपी राहुल अरेस्ट

रतलाम : व्यापारी को मिली ‘सुपारी किलिंग’ की धमकी, ₹2.60 करोड़ की डिमांड, आरोपी राहुल अरेस्ट

– वाट्सएप कॉल (WhatsApp Call) पर बोला- 2.60 करोड़ में सुपारी ली है, पैसे नहीं दिए तो जान से मार दूंगा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के एक प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी को वाट्सएप कॉल (WhatsApp Call) और वॉइस रिकॉर्डिंग (Voice Recording) के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी राहुल जाट निवासी हसनपालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने व्यापारी से ₹2.60 करोड़ की अवैध मांग (Illegal Demand) की थी और खुद को सुपारी किलर बताते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसे खत्म कर देगा।

कपड़ा व्यापारी निर्मल पिपाड़ा (Nirmal Pipara), निवासी बजाज खाना (Bajaj Khana) ने माणक चौक पुलिस थाने (Manak Chowk Police Station) में शिकायत दर्ज कराई कि 1 जुलाई की रात को उन्हें एक WhatsApp कॉल आया। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को राहुल जाट (Rahul Jat) बता रहा था। व्यापारी के कॉल उठाने से मना करने के बाद, आरोपी ने लगातार तीन बार कॉल किया। 3 जुलाई – 2025 को व्यापारी की पत्नी पूजा पिपाड़ा (Pooja Pipara) ने जब कॉल रिसीव किया तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उसने प्रकाश मूणत से ₹2.60 करोड़ में निर्मल पिपाड़ा की सुपारी ली है।

अश्लील गालियां और हत्या की धमकी

7 जुलाई – 2025 को आरोपी ने फिर से दो बार कॉल किया और जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो रात 8:33 बजे WhatsApp पर एक Voice Recording भेजी। इस रिकॉर्डिंग में उसने गालियां देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह जान से मार देगा। इसके बाद भी आरोपी ने कई बार कॉल किया और दो और अश्लील Voice Messages भेजे।

व्यापारी ने प्रकाश मूणत पर जताया शक

निर्मल पिपाड़ा ने बताया कि वर्ष 2016-17 में उन्होंने और कुछ अन्य व्यापारियों ने मिलकर मुंबई में प्रॉपर्टी (Property) खरीदने के लिए करोड़ों रुपये संजय शेष (Sanjay Shesh) नामक व्यक्ति को दिए थे। बाद में संजय फ्रॉड (Fraud) कर के भाग गया और उसे गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इस पूरे मामले में प्रकाश मूणत (Prakash Moont) जो कि सर्राफा व्यापारी है, उससे भी एक करोड़ 65 लाख रुपए लिए जा चुके हैं। निर्मल का आरोप है कि प्रकाश मूणत ही राहुल जाट के जरिए उन्हें धमका रहा है ताकि बचे हुए पैसे भी वसूले जा सकें। कुछ दिन पहले प्रकाश ने मारपीट भी की थी।

आरोपी गिरफ्तार अन्य की जांच जारी

माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि आरोपी राहुल जाट को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। साथ ही जिन लोगों के कहने पर यह धमकी दी गई, उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी। प्रारंभिक जांच (Preliminary Investigation) में मामला पुराने पैसों की लेन-देन से जुड़ा लग रहा है।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page