
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) में पिछले 24 घंटे के भीतर दूसरी बार नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कमिश्नर ने कथित तौर पर कहा कि “मंत्री को इसी गली में क्यों रुचि है, पूरे शहर में समस्याएं हैं।” इस टिप्पणी से पूर्व भाजपा पार्षद मंगल लोढ़ा और अन्य जनप्रतिनिधि नाराज हो गए। बहस तेज हो गई और देखते ही देखते हंगामे में बदल गई।
मंगलवार दोपहर कमिश्नर अनिल भाना निगम अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक 26 में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान क्षेत्र के पूर्व भाजपा पार्षद व पूर्व एमआईसी सदस्य मंगल लोढ़ा, वर्तमान पार्षद पति रामचंद्र डोई और स्थानीय रहवासी भी मौके पर पहुंच गए। रहवासियों ने कमिश्नर को नलों में समय पर पानी नहीं आने, दूषित पानी की आपूर्ति और जर्जर सड़कों की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वार्ड के शासकीय नलकूपों के बिजली कनेक्शन नगर निगम द्वारा काट दिए गए हैं, जिससे साफ पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। लोगों का आरोप था कि अधिकारी निरीक्षण तो करते हैं, लेकिन समस्याओं पर ठोस कार्रवाई नहीं होती।
मंत्री पर टिप्पणी से भड़का आक्रोश
जब रहवासियों ने सड़क की खराब स्थिति की जानकारी मंत्री एवं रतलाम (Ratlam) शहर विधायक चेतन्य काश्यप को दिए जाने की बात कही, तो निगम कमिश्नर भाना ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को लेकर अनर्गल बयान देकर रहवासियों का गुस्सा भड़का दिया। नाराज जनता ने जमकर हंगामा किया।
घेराव के बाद हालात बिगड़े
कमिश्नर जब वहां से निकलने लगे तो लोगों ने उनका घेराव कर लिया। इस दौरान तीखी नोकझोंक हुई। हंगामा बढ़ता देख नगर निगम के अन्य अधिकारी कमिश्नर को वहां से सुरक्षित निकालकर ले गए।
जाम के कारण वाहन छोड़ पैदल लौटे कमिश्नर
थावरिया बाजार क्षेत्र में विरोध के बाद आगे के रास्ते पर भी लोगों ने जाम लगा दिया। हालात को देखते हुए कमिश्नर को अपना वाहन छोड़कर पैदल ही नगर निगम कार्यालय जाना पड़ा।
पूर्व पार्षद का गंभीर आरोप
पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने जनता की समस्याएं सामने रखी थीं, लेकिन कमिश्नर का रवैया असंवेदनशील और तानाशाही भरा था, जिससे रहवासियों का गुस्सा भड़क गया।
वार्ड 39 में भी चक्काजाम
इधर, थावरिया बाजार पानी की टंकी के पास स्थित वार्ड क्रमांक 39 में भी पेयजल समस्या को लेकर रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतर आए। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में मंदिर के पास शासकीय नलकूप होने के बावजूद उसका बिजली कनेक्शन कटवा दिया गया है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


