– नियमों की उड़ रही धज्जियां, वार्ड इंजीनियर की चुप्पी से उठे सवाल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में रसूखदारों पर कार्रवाई करने से नगर निगम बचता नजर आ रहा है। वार्ड नंबर 8 स्थित लालबाग कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर रिधान हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर देवेंद्र शाह व उनकी पत्नी डॉ. शैफाली शाह नियमों को दरकिनार कर पांच मंजिला अवैध इमारत का निर्माण करवा रहे हैं। यह निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से जारी है और नगर निगम के वार्ड इंजीनियर शिवम गुप्ता आंखें मूंदे बैठे हैं।
शिकायतों के बाद निगम ने केवल नोटिस जारी कर औपचारिकता निभाई, परंतु उसके आगे कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया गया। सवाल यह है कि नियमों की इस खुलेआम अवहेलना पर जिम्मेदार अधिकारी चुप क्यों हैं? क्या नगर निगम रसूखदारों के आगे नतमस्तक हो चुका है? वंदेमातरम् न्यूज की जांच में सामने आया है कि निगम की अनुमति 3 जून 2024 को जारी हुई थी, लेकिन दो संयुक्त भूखंडों पर एमओएस (न्यूनतम खुला स्थान) के नियमों की अनदेखी कर बेसमेंट सहित पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई। यह सब तब हुआ जब वार्ड इंजीनियर शिवम गुप्ता की जिम्मेदारी के अंतर्गत यह क्षेत्र आता है। जब मामला उच्च स्तर पर पहुंचा, तो केवल एक नोटिस जारी कर खानापूर्ति की गई।
क्या कहता है नियम अवैध निर्माण का
नियमानुसार निर्माणकर्ता को तीन स्तर पर नोटिस दिए जाते हैं। पहला नोटिस नियम उल्लंघन की जानकारी हेतु, दूसरा जवाब न मिलने पर, और तीसरा कार्रवाई हेतु। लेकिन इस पूरे मामले में केवल पहला नोटिस दिया गया और आगे कोई कदम नहीं उठाया गया। इंजीनियर गुप्ता की निष्क्रियता और कथित सांठगांठ नगर निगम की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर रही है। निम्न वर्ग के अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई होती है, परंतु डॉक्टर शाह जैसे रसूखदारों पर निगम का रवैया नरम क्यों?
रतलाम नगर निगम का जवाब
नियमों के विरुद्ध निर्माण करना अवैधानिक है। मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी। इंजीनियर शिवम गुप्ता से अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली जाएगी व निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। – जीके जायसवाल, सिटी इंजीनियर, रतलाम नगर निगम


